Ola Electric Share Price: इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का शेयर मंगलवार को अपने ऑल-टाइम लो और आईपीओ प्राइस 76 रुपये के नीचे पहुंच गया है. कारोबार की शुरुआत में शेयर गिरावट के साथ खुला था और अब तक के कारोबार में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ने 74.82 रुपये का र‍िकॉर्ड लो लेवल छुआ है. हालांक‍ि बाद में यह कुछ र‍िकवर हुआ और बाद में 76.34 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. ओला इलेक्ट्रिक का शेयर अगस्त के महीने में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखी गई है और 157.53 रुपये का ऑल-टाइम हाई बनाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाई लेवल से करीब 50 प्रतिशत ग‍िरा शेयर


ऑल-टाइम हाई पर जाने के बाद से शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. यह अपने हाई लेवल से करीब 50 प्रतिशत फिसल चुका है. जानकारों के अनुसार अगर ओला का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये के नीचे जाकर कुछ दिन तक ठहरता है तो संस्थागत निवेशकों और रिटेल निवेशकों की बिकवाली के कारण इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है. आगे कहा कि शेयर में हर लेवल पर बिकवाली देखी जा रही है. लगातार कमजोरी के कारण निवेशकों को इस शेयर से दूर रहना चाहिए और मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश करना चाहिए.


ईवी दोपहिया सेक्टर में पांव जमाने की कोशिश
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में मंदी की वजह कंपनी के कमजोर बिक्री के आंकड़े और खराब सर्विस को माना जा रहा है. सरकारी पोर्टल वाहन के मुताबिक, सितंबर में कंपनी ने 24,665 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी. वहीं, अगस्त में यह 27,857 का था. ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर गिरने की वजह बाजार में प्रतिस्पर्धा का बढ़ना है. बड़ी ऑटो कंपनियां भी इलेक्ट्रिक दोपहिया सेक्टर में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक के ईवी में ग्राहकों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, जिसमें सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सर्विस सेंटर से जुड़ी समस्याएं हैं.


अब ज‍ब ओला का शेयर 157 रुपये तक जाने के बाद अपने ल‍िस्‍ट‍िंग लेवल पर आ गया है तो जानकार इस शेयर में न‍िवेश को लेकर सतर्कता बरतने के ल‍िए कह रहे हैं. कुछ का कहना है क‍ि र‍िस्‍क झेलने की ह‍िम्‍मत रखने वाले ओला के शेयर में लॉन्‍ग टर्म के ल‍िये न‍िवेश कर सकते हैं. रिलायंस ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने मौजूदा प्राइस पर शेयर को बॉय रेट‍िंग दी है. (IANS)