Rajasthan Politics: डिप्टी सीएम दीया कुमारी का करौली दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2494031

Rajasthan Politics: डिप्टी सीएम दीया कुमारी का करौली दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी भाग

Karauli News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी आज, 29 अक्टूबर को करौली दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और मीडिया से भी रूबरू हुई.

Karauli News Zee Rajasthan

Rajasthan News: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत करौली के मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के 8 शहरों के साथ वर्चुअल रूप से क्रिटिकल केयर यूनिट का शिलान्यास किया. इस दौरान राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मेडिकल कॉलेज करौली में आयोजित एक कार्यक्रम में शिला पट्टिका का अनावरण किया.

इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव, करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, करौली की पूर्व विधायक रोहिणी देवी, हिंडौन की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, भाजपा सांसद प्रत्याशी इंदु देवी जाटव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सा अधिकारी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
करौली क्रिटिकल केयर ब्लॉक का 23 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से निर्माण होगा. 

क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए निविदा जारी कर दी गई है. इससे पूर्व राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी कार द्वारा करौली पहुंची. इस दौरान रास्ते में जगह-जगह भाजपाइयों ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया. करौली कॉलेज पहुंचने पर कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों ने बुके भेंट कर डिप्टी सीएम का स्वागत किया. इस अवसर पर पुलिस जवानों ने डिप्टी सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. 

पत्रकारों से वार्ता में डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे भारत भर में प्रधानमंत्री द्वारा आधुनिक चिकित्सा प्रणाली का विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सा प्रणाली को आधुनिक करने से आमजन को भारी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि पहले जिन बीमारियों के उपचार के लिए लोग जयपुर और अन्य स्थानों पर जाते थे. जल्द ही उन बीमारियों का उपचार करौली में ही होने लगेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुजुर्गों सहित सभी के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट सहित कई कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास और शुभारंभ किया है. रोगियों को अत्याधुनिक उपचार का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में दिवाली से पहले ठंड की एंट्री ! सर्द हवाओं से लुढ़क रहा पारा

Trending news