Om Infra: 6 महीने में 116% बढ़ा शेयर का दाम, अब Q2 में 463% बढ़ा मुनाफा, विजय केडिया का भी है इंवेस्टमेंट
Om Infra Q2 Result: इन दिनों कंपनियों की ओर से अपने तिमाही नतीजे जारी किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर आ रहे हैं तो कुछ कंपनियों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. वहीं अब ओम इंफ्रा ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Q2 Result: इंफ्रा सेक्टर की ओम इंफ्रा लिमिटेड ने इस वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी की ओर से दूसरी तिमाही में शानदार मुनाफा दर्ज किया गया है. कंपनी ने इस बार 22.23 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. वहीं एक साल पहले की तिमाही में इस दौरान कंपनी को 6.12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसके साथ ही कंपनी का इस तिमाही में मुनाफा 463.13% बढ़ा है. वहीं कंपनी का Profit before Tax (PBT) इस तिमाही के लिए 42 करोड़ रुपये आया है.
विजय केडिया का इंवेस्टमेंट
हाल ही में ओम इंफ्रा में विजय केडिया ने भी इंवेस्ट किया था. केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने ओम इंफ्रा में 24,65,912 इक्विटी शेयर (2.56%) हिस्सेदारी खरीदी थी. वहीं पिछले 6 महीने में ओम इंफ्रा के शेयर में भी भारी तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीने में 116.44 फीसदी की तेजी आई है. शुक्रवार को शेयर ने एनएसई पर 93.50 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है.
इनमें हुआ इजाफा
इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक कंपनी ओम इंफ्रा के ऑपरेशनल रेवेन्यू में साल-दर-साल 250 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू 258.91 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की अवधि में यह 73.30 करोड़ रुपये था. वहीं 30 जून, 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू 262.82 करोड़ रुपये के साथ ओम इंफ्रा ने 15.97 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
इनका रहा योगदान
दूसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 41 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15 प्रतिशत पर आ गया है, जिसमें Earnings-per-Share (EPS) सुधरकर 2.26 रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी के सेगमेंट में इंजीनियरिंग ने इस तिमाही के रेवेन्यू में 255.29 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जबकि रियल एस्टेट ने 3.62 करोड़ रुपये का रेवेन्यू में योगदान दिया. इंजीनियरिंग सेगमेंट ने 49.29 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) दर्ज किया, जबकि रियल एस्टेट सेगमेंट ने दी गई तिमाही के लिए पीबीटी में 0.81 करोड़ का योगदान दिया.
इन परियोजनाओं से मिला लाभ
ओम इंफ्रा लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर एसके जैन ने कहा, ''हमने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 12 प्रतिशत से अधिक EBITDA और 7 प्रतिशत के शुद्ध लाभ के साथ 546 करोड़ रुपये की टॉप लाइन हासिल की है. इसमें प्रमुख योगदानकर्ता जल जीवन मिशन परियोजनाएं, इसरदा बांध और शाहपुर कंडी पंजाब परियोजना शामिल हैं. हम हाइड्रो और अन्य जल संबंधी परियोजनाओं में और अधिक ऑर्डर बुक जुड़ने की संभावना के साथ लगातार विकास के लिए तैयार हैं.''
6 महीने में 34 गुना प्रॉफिट बढ़ा
वहीं ओम इंफ्रा का नेट प्रॉफिट 30 सितंबर, 2023 को समाप्त पहले छह महीनों में 34 गुना से अधिक बढ़कर 38.20 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में शुद्ध लाभ 1.08 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 190.15 करोड़ रुपये से 175 फीसदी बढ़कर 521.72 करोड़ रुपये हो गया.