Zomato: जोमैटो काटेगा अब और जेब, महंगा हुआ खाना मंगाना, दिवाली से पहले फिर से बढ़ा दी प्लेटफॉर्म फीस
Zomato delivery hike: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने प्लेटफॉर्म चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी में 2023 के बाद से तीसरी बाद ये चार्ज बढ़ा दिया है. अगस्त 2023 में प्लेटफॉर्म चार्ज लगाने की शुरुआत की गई. कंपनी ने सबसे पहले 2 रुपये प्लेटफॉर्म चार्ज लगाया.
Zomato Food Order: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ( Zomato) ने खाना मंगाना अब जेब पर भारी पड़ने वाला है. कंपनी ने दिवाली से पहले फूड डिलीवरी को महंगा कर दिया है. जोमैटो ने फूड डिलीवरी के लिए अपने प्लेटफॉर्म शुल्क में बढ़ोतरी कर ली है. जोमैटो से खाना ऑर्डर करने पर अब आपको 3 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी गई है.
जेमौटो से खाना मंगाना हुआ महंगा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने प्लेटफॉर्म चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी में 2023 के बाद से तीसरी बाद ये चार्ज बढ़ा दिया है. अगस्त 2023 में प्लेटफॉर्म चार्ज लगाने की शुरुआत की गई. कंपनी ने सबसे पहले 2 रुपये प्लेटफॉर्म चार्ज लगाया. इसके बाद उसे बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया गया . अब सीधे इसे बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया.
क्यों कंपनियां लगाती है प्लेटफॉर्म चार्ज
कंपनी ने प्रति ऑर्डर प्लेटफॉर्म चार्ज बड़ाकर 10 रुपये कर दिया है. कंपनी हर ऑर्डर पर कस्टमर्स से ये चार्ज वसूलती है. कंपनी की ओर से अपने खर्चों को वहन करने के लिए ये चार्ज लगाया जाता है. इसके अलावा किलोमीटर के हिसाब से डिलीवरी चार्ज, सर्विस चार्ज अलग से वसूले जाते हैं.
जोमैटो के तिमाही नतीजे
फूड डिलीवरी ऐप कंपनी जोमैटो के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 176 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 36 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4799 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,848 करोड़ रुपये था. कंपनी लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है. जोमैटो ने हाल ही में मूवी टिकट बिजनेस में एंट्री ली है. कंपनी ने नया स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है. इस स्टार्टअप का नाम है कॉन्टिन्यू (Continue) रखा गया है. ये बिजनेस हेल्थ और वेलनेस पर फोकस करने के लिए बनाया गया है.