Adani Group: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी लौटी. सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था. वहीं, निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ.
Trending Photos
Adani Group Share Market: शेयर बाजार में तेजी के साथ अडानी ग्रुप की कंपनियों ने भी दमदार वापसी की है. शुक्रवार को अडानी समूह की छह कंपनियों के शेयरों में पिछले दिन की भारी गिरावट के बाद उछाल आया. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 2.12 प्रतिशत की तेजी और अडानी पोर्ट्स के शेयर में 2.09 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
इसके अलावा अडानी टोटल गैस और एनडीटीवी के शेयर क्रमश: 1.51 प्रतिशत और 0.85 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए हैं. दूसरी तरफ, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 8.20 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 6.92 प्रतिशत, अडानी पावर में 3.23 प्रतिशत और अडानी विल्मर के शेयर में 0.73 प्रतिशत की गिरावट आई. सुबह के कारोबार के दौरान समूह के अधिकांश शेयरों में गिरावट आई थी.
गुरुवार को मचा था हाहाकार
अमेरिकी सरकारी विभाग के आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि, ग्रुप ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खंडन किया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी पर सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने की योजना का कथित रूप से हिस्सा होने का आरोप लगाया था.
बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार
स्थानीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक उछलकर 79,000 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया. निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली और अमेरिकी बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी रही.
सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था. वहीं, निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल सभी तीस शेयर लाभ में रहे.
(इनपुट- एजेंसी)