नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों मे मार्च महीने में अब तक 6400 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया है. यह निवेश वैश्विक तेल कीमतों में नरमी तथा कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद के बीच किया गया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों एफपीआई ने ऋण बाजारों से 10,600 करोड़ रुपये की निकासी की. इसके अनुसार एफपीआई ने 1 से 16 मार्च के दौरान शेयर बाजारों में 6380 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. वहीं इससे पहले यानी फरवरी महीने में एफपीआई ने इक्विटी से 11,000 करोड़ रुपये और ऋण बाजारों से 250 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी. प्रभुदास लीलाधर के सीईओ अजय बोदके ने कहा कि वैश्विक तेल कीमतों में नरमी तथा आगामी तिमाहियों में कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद से संभवत: एफपीआई के निवेश को बल मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छह शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 52,000 करोड़ रुपये घटा
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की छह शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह कुल मिलाकर 52,000 करोड़ रुपये से अधिक घटा. इनमें आईटी कंपनी टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को समाप्त आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी, एचयूएल, ओएनजीसी तथा एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट दर्ज की गई. इसी दौरान बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दस शीर्ष कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी इंडिया व इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा.


चालू खाता घाटा तीसरी तिमाही में बढ़कर हुआ 13.5 अरब डॉलर


इन कंपनियों का पूंजीकरण घटा
आलोच्य सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 40,008.61 करोड़ रुपये घटकर 5,40,881.96 करोड़ रुपये रह गया. वहीं आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 7,316.53 करोड़ रुपये घटकर 5,70,435.32 करोड़ रुपये तथा ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2,887.48 करोड़ रुपये घटकर 2,27,661.59 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 989.2 करोड़ रुपये घटकर 2,99,893.64 करोड़ रुपये तथा एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 474.76 करोड़ रुपये घटकर 2,18,045.68 करोड़ रुपये रह गया. वहीं हिंदुस्तान यूनीलीवर (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 324.67 करोड़ रुपये घटकर 2,81,190.10 करोड़ रुपये रह गया.


दूसरी ओर इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,987.55 करोड़ रुपये बढ़कर 2,56,087.40 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,577.79 करोड़ रुपये बढ़कर 3,17,976.53 करोड़ रुपये व एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,115.32 करोड़ रपये बढ़कर 4,81,791.07 करोड़ रुपये हो गया. मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 782.38 करोड़ रुपये बढ़कर 2,62,518.14 करोड़ रुपये हो गया.


ग्राहकों को झटका! अब कम नहीं होगा मोबाइल बिल, ये है इसका बड़ा कारण


आलोच्य सप्ताह में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में आरआईएल पहले स्थान पर रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुति, इन्फोसिस, ओएनजीसी व एसबीआई का नंबर रहा.