Japan PayPay: पेटीएम का माल‍िकाना हक रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की सिंगापुर स्थित ब्रांच ने जापान की पेपे (PayPay) में अपने शेयर अधिग्रहण अधिकारों को बेचने की मंजूरी दे दी है. वन97 कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित ब्रांच ने एक नियामकीय फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी. न‍ियामकीय फाइल‍िंग में कहा गया क‍ि कंपनी ने PayPay में अपने स्टॉक अधिग्रहण अधिकारों को सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 (Softbank Vision Fund 2) को 2,364 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PayPay में 7.2% हिस्सेदारी में बदला जा सकता था


पेमेंट ऐप चलाने वाली कंपनी Paytm और इसकी सिंगापुर शाखा ने जापान की डिजिटल वॉलेट कंपनी PayPay को तकनीकी सेवाएं देने के लिए Softbank Corp, Softbank Group Corp और Yahoo Japan Corporation के साथ एक करार किया था. इन सेवाओं के बदले में PayPay Singapore ने स्टॉक अधिग्रहण अधिकार (Stock Acquisition Rights) हासिल किए थे, जिन्हें 1,59,012 शेयर या PayPay में 7.2% हिस्सेदारी में बदला जा सकता था.


One97 Communications Singapore Private Limited ने कंपनी को जानकारी दी क‍ि उसके निदेशक मंडल ने 6 दिसंबर, 2024 को आयोजित मीट‍िंग में जापान की PayPay Corporation में अपने सभी स्टॉक अधिग्रहण अधिकारों को SoftBank Vision Fund 2 को JPY 41.9 बिलियन (करीब 2,364 करोड़ रुपये) में बेचने की मंजूरी दे दी है.


पेटीएम के शेयर का हाल
पेटीएम का शेयर शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में 2 प्रत‍िशत चढ़कर 975.80 रुपये पर पहुंच गया. इस शेयर में प‍िछले छह महीने में 300 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी दर्ज की गई है. 9 मई को 310 रुपये पर पहुंचने वाले इस शेयर ने 6 द‍िसंबर को 52 हफ्ते का हाई लेवल 990.90 रुपये टच क‍िया. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप चढ़कर 62,171 करोड़ रुपये हो गया है.