SEBI Letter To Paytm: प‍िछले द‍िनों आबीआई (RBI) की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगाए जाने के बाद वन 97 कम्‍युन‍िकेशन (One 97 Communications) के शेयर में भारी ग‍िरावट देखी गई थी. अब एक आर फ‍िर से पेटीएम के शेयर में ग‍िरावट देखी जा रही है. मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2 प्रत‍िशत से ज्‍यादा ग‍िर गया. पेटीएम के शेयर में यह ग‍िरावट सेबी की तरफ से वार्न‍िंग लेटर म‍िलने के बाद आई है. सेबी को कंपनी और उसकी दूसरी कंपनियों द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ किए गए लेन-देन को लेकर कुछ शिकायतें म‍िली थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

459.75 रुपये पर बंद हुआ शेयर


सेबी की तरफ से पेटीएम को वार्न‍िंग लेटर द‍िये जाने के बाद पेटीएम का शेयर 2 प्रति‍शत ग‍िरकर 459.75 रुपये पर बंद हुआ. इस पूरे मामले पर पेटीएम का कहना है कि सेबी के इस लेटर का उसके कामकाज पर क‍िसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. सेबी (SEBI) की तरफ से इन लेन-देन को बहुत गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि आपको भविष्य में सावधान रहने और इस तरह की गलतियों को दोबारा नहीं दोहराने की चेतावनी दी जाती है. ऐसा नहीं करने पर, न‍ियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


नियमों का पालन करने में सबसे आगे
पेटीएम का कहना है कि उन्होंने सेबी के सभी नियमों का पालन किया है, भले ही उनमें बाद में बदलाव हुए हों. कंपनी ने यह भी कहा कि कंपनी हमेशा नियमों का पालन करने में सबसे आगे रहती है और इस बारे में सेबी को जल्द एक ड‍िटेल्‍ड जवाब द‍िया जाएगा. पेटीएम की तरफ से कहा गया क‍ि नियमों में सेबी की तरफ से समय-समय पर बदलाव क‍िये गए हैं.


पेटीएम ने कहा क‍ि वो हमेशा उच्चतम अनुपालन मानकों का पालन करने में आगे रहती है. इस बात पर जोर दिया कि सेबी के पत्र का उनके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आज के कारोबारी सत्र के दौरान पेटीएम का शेयर सुबह के समय 4 रुपये ग‍िरकर 465 रुपये पर खुला. इस दौरान यह 454.85 रुपये के लो लेवल पर गया, बाद में इसमें कुछ तेजी देखी गई और यह शेयर चढ़कर 459.75 रुपये पर बंद हुआ.