Petrol-Diesel Price Today 17 October 2022: करीब पांच महीने होने वाले हैं और घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में क‍िसी तरह का बदलाव देखने को नहीं म‍िल रहा है. आख‍िरी बार केंद्र सरकार ने 22 मई 2022 को एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करके आम जनता को बढ़ती तेल की कीमत से राहत दी थी. हालांक‍ि इस बीच क्रूड कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को म‍िला है. एक बार तो यह ग‍िरकर 7 महीने के न‍िचलते स्‍तर करीब 70 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूड ऑयल का ताजा रेट
इसके बाद ओपेक देशों ने (OPEC) उत्‍पादन घटाने का फैसला क‍िया, ज‍िससे कीमत में फ‍िर से तेजी देखी जा रही है. सोमवार सुबह क्रूड ऑयल के भाव में हल्‍की तेजी द‍िखाई दी. डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का ताजा रेट 86.44 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 92.57 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया.


पेट्रोल पर कम हुए थे 8 रुपये लीटर
मोदी सरकार की तरफ से करीब पांच महीने पहले मई में एक्‍साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद तेल की कीमत में बदलाव आया था. उस समय पूरे देश में पेट्रोल पर 8 रुपये लीटर तक कम हुए थे. हालांक‍ि इसके बाद महाराष्‍ट्र और मेघालय में तेल की कीमत में बदलाव आया. हाल ही में तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में कटौती की है.


शहर और तेल की कीमत (Petrol-Diesel Price on 11th october)
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर


आपको बता दें सरकारी तेल कंपन‍िययों भारत पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (BPCL), इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (IOCL) और ह‍िंदुस्‍तान पेट्रोल‍ियम कॉरपोरेशन ल‍िमिटेड (HPCL) अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार रोजाना तेल की कीमत जारी करती हैं. पेट्रोल या डीजल के भाव में क‍िसी भी तरह का बदलाव होने पर उसे सुबह 6 बजे से लागू क‍िया जाता है. अलग-अलग राज्‍यों में वैट की तरह अलग होने पर राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल का रेट एक जैसा नहीं रहता.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर