नई दिल्ली: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़े हैं और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़े हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है. 


गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बीते कई दिनों से लगातार बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को तो डीजल, पेट्रोल से भी महंगा हो गया था. 


ये भी पढ़ें- असम में बाढ़ से स्थिति हुई विकराल, 1 और व्यक्ति की मौत; 2.53 लाख लोग प्रभावित


ये अमूमन वैसी खबर है जो आप कभी सोच नहीं सकते थे. जी हां, डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया था. इतिहास में ये पहला मौका था, जब एक लीटर डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हो गई थी. तेल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने कीमतों में इजाफा कर दिया था. कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में तो कोई बदलाव नहीं किया था लेकिन डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी की थी. बुधवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये हो गई थी. जबकि पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर थी.


गौरतलब है कि जहां एक तरफ पिछले 15 दिनों से कच्चे तेल की कीमत 35-40 डॉलर प्रति बैरल के बीच है, वहीं दूसरी तरफ देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली है.


LIVE TV-