नई दिल्ली: कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव (Assembly Election) खत्म होने के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) लगातार बढ़ती जा रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज (12 मई) लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.


पेट्रोल और डीजल के दाम में 25-25 पैसे की बढ़ोतरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol and Diesel Price in Delhi) में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 92.05 रुपये, जबकि डीजल का दाम 82.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 98.36 रुपये और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है.


9 दिनों में 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम


4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price) बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. इसके बाद शनिवार और रविवार (8 और 9 मई) को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. इसके बाद से तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.


ये भी पढ़ें- PM Kisan: किसानों के खातों में 14 मई से आएगी 2000 रुपये की किस्त, सुबह 11 बजे PM Modi करेंगे संवाद


भोपाल में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार


25 पैसे की बढ़ोतरी के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in Bhopal) 100 रुपये से पार हो गई है और आज (12 मई) पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 103.62 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.


इन शहरों में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल


भोपाल में पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश के Nagarabandh में पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है और यहां आज (12 मई) पेट्रोल का रेट 103.21 रुपये प्रति लीटर है. जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा है और यहां आज (12 मई) पेट्रोल का रेट 102.96 रुपये प्रति लीटर है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल का रेट 102.66 रुपये प्रति लीटर है. मध्य प्रदेश के ही रीवा में भी पेट्रोल 102.30 रुपये प्रति लीटर है, यहां छिंदवाड़ा में भी पेट्रोल 101.93 रुपये प्रति लीटर है. 


4 मेट्रो शहरों में Petrol-Diesel की कीमतें


शहर पेट्रोल का रेट डीजल का रेट
दिल्ली 92.05 82.61
मुंबई 98.36 89.75
कोलकाता 92.16 85.45
चेन्नई 93.84 87.49

केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स


पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं. 


ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम


पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है.


लाइव टीवी