BPL founder TPG Nambiar: बीपीएल के संस्थापक टीपीजी नांबियार का लगभग 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में उनका महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है.
Trending Photos
TPG Nambiar: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी बीपीएल समूह के संस्थापक टी. पी. गोपालन नाम्बियार का गुरुवार सुबह बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. नाम्बियार अपने पीछे पत्नी थैंकम, बेटा अजीत, बेटी अंजू, बहू मीना, दामाद राजीव चंद्रशेखर और पोते-पोतियां श्रेया, देविका और वेद छोड़ गए हैं.
नाम्बियार के निधन पर प्रधामंत्री मोदी ने शोक जताते हुए कहा है, "टीपीजी नांबियार एक बेहतरीन इनोवेटर और उद्योगपति थे, जो भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रबल समर्थक थे. उनके निधन से दुख हुआ उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने नाम्बियार के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पिछले कुछ समय से बीमार थे
नाम्बियार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ससुर थे. उनके परिवार वालों का कहना है कि वो पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे. उन्होंने पूर्वाह्न करीब सवा 10 बजे अंतिम सांस ली.
Shri TPG Nambiar Ji was a pioneering innovator and industrialist, who was a strong votary of making India economically strong. Pained by his passing away. Condolences to his family and admirers.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2024
नाम्बियार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कर्नाटक येदियुरप्पा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "बीपीएल समूह के संस्थापक टीपी गोपालन नाम्बियार के निधन से दुखी हूं. उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."
वहीं, पिनरई विजयन ने शोक जताते हुए कहा, "बीपीएल के संस्थापक के रूप में वे भारतीय व्यापार जगत में एक प्रमुख व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत में दूरसंचार उद्योग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई."