Petrol Diesel Latest Price: जून में  कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने जोर का झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी कर दी. सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाकर तेल को महंगा कर दिया. सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल के दाम तीन और डीजल की कीमतों को लगभग 3.05 रुपये प्रति लीटर बढ़ गाए. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने जून के आखिरी महीने में राहत देते हुए टैक्स में कटौती कर तेल सस्ता कर दिया.  राज्य सरकारों के फैसले से तेल की कीमतों में उठापक जारी है, लेकिन तेल कंपनियों ने एक बार फिर से आम जनता को मायूस किया है. जुलाई के पहले दिन तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दाम  


ऑयल मार्केटिंग कपनियों ने 1 जुलाई 2024 के लिए सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है. जून में देश के कई शहरों में तेल की कीमत में बदलाव के उलट 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने कोई राहत न देते हुए तेल की कीमतों को जस के तस रखा है. तेल कंपनियों ने आज फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 


देश के महानगरों में तेल की कीमत 


1.दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये/ लीटर, डीजल की कीमत 87.62 रुपये/ लीटर. 
2.मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये/लीटर, डीजल की कीमत 89.97 रुपये/लीटर है. 
3.कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये/ लीटर, डीजल 90.76 रुपये/लीटर है. 
4.चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये/लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये/लीटर है. 


इन शहरों में बदले दाम 


जून के महीने में कर्नाटक सरकार ने में फ्यूल पर वैट बढ़ाकर इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी. वहीं मुंबई में इनके दामों में कटौती की. कर्नाटक में 2 रुपये प्रति लीटर के दर से फ्यूल प्राइस बढ़ाया था और मुंबई में पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है.  पश्चिम बंगाल में पेट्रोल - डीज़ल के दाम में बदलाव हुआ. यहां पहले पेट्रोल 103.94 रुपये से बढ़कर आज सुबह 6 बजे से 104 .95 हो गया. पेट्रोल की कीमत 1 रुपये के करीब बढ़ा तो वहीं  डीज़ल 90.76 से बढ़कर 91.76 हो गया गया.  


कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 


टंकी फुल करवाने से पहले अपने शहर में तेल की कीमतों का पता लगाने के लिए आपको बस एक एसएमएस करता है. अपने मोबाइल फोन से 92249 92249 पर अपने शहर के कोड के साथ मैसेज भेज दीजिए. थोड़ी देर में आपको इसी नंबर पर SMS के जरिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत भेज दी जाएगी.