एयर इंडिया के साथ मर्जर के बाद नए फ्लाइट कोड से उड़ेंगे विस्तारा के विमान, मिला 'AI2'नंबर
Advertisement
trendingNow12456685

एयर इंडिया के साथ मर्जर के बाद नए फ्लाइट कोड से उड़ेंगे विस्तारा के विमान, मिला 'AI2'नंबर

विलय के बाद Air India विस्तारा के विमानों को नया कोड देगा. जल्द ही विस्तारा का मर्जर पूरा हो जाएगा, इसके बाद उन विमानों को नए कोड के साथ संचालित किए जाने का प्लान है.

एयर इंडिया के साथ मर्जर के बाद नए फ्लाइट कोड से उड़ेंगे विस्तारा के विमान, मिला 'AI2'नंबर

Air India Code: विलय के बाद Air India विस्तारा के विमानों को नया कोड देगा. जल्द ही विस्तारा का मर्जर पूरा हो जाएगा, इसके बाद उन विमानों को नए कोड के साथ संचालित किए जाने का प्लान है. बुधवार को एयर इंडिया प्रबंधन की ओर से इस बारे में ऐलान किया गया, जिसमें बताया गया कि अगले महीने दोनों एयरलाइन्स के विलय के बाद विस्तारा द्वारा संचालित किए जाने वाले विमान के लिए फ्लाइट कोड 'एआई2' उपयोग किया जाएगा.  

विस्तारा का एयर इंडिया में मर्जर  

एयर इंडिया ने कहा कि टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के ज्वाइंट वेंचर विस्तारा और एयर इंडिया के 12 नवंबर को विलय के बाद विस्तारा में ग्राहकों का अनुभव पहले जैसे ही रहेगा. मौजूदा समय में एयर इंडिया की ओर से एयरलाइन कोड 'एआई' का उपयोग किया जाता है. वहीं, विस्तारा की ओर से 'यूके' कोड का इस्तेमाल किया जाता है.  

एयर इंडिया ने कहा कि 12 नवंबर को दोनों कंपनियों कानूनी रूप से एक संस्था बन जाएगी और एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट भी एक हो जाएगा. हालांकि, विस्तारा का अनुभव एक समान ही रहेगा और साथ ही एयरलाइन के विमान, स्टाफ और कर्मचारी भी पहले की तरह ही काम करते रहेंगे, हालांकि, फ्लाइट का नंबर एआई2 से शुरू होगा. अब विस्तारा की उड़ानों की बुकिंग भी एयर इंडिया के माध्यम से होगी.  कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि दोनों एयरलाइन बीते एक साल से विलय को लेकर काम कर रही हैं, जिससे ग्राहकों और स्टाफ को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही एयर इंडिया की ओर से नए विमानों के साथ नैरो-बॉडी फ्लीट का विस्तार किया जा रहा है. पुराने एयरक्राफ्ट को भी पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ परिष्कृत किया जा रहा है.  

Trending news