अब ATM से सीधे निकाल सकेंगे PF का पैसा, सरकार ने बता दिया कब से मिलेगी सुविधा
नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. लोगों को अब पीएफ का पैसा निकालने के लिए पीएफ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. पीएफ का पैसा निकालने की सिरदर्दी को सरकार ने खत्म करने के लिए बड़ी पहल की है.
PF money from ATM: नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. लोगों को अब पीएफ का पैसा निकालने के लिए पीएफ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. पीएफ का पैसा निकालने की सिरदर्दी को सरकार ने खत्म करने के लिए बड़ी पहल की है. अब आप आसानी से एटीएम के जरिए अपने पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे.
ATM से PF का पैसा
श्रम सचिव सुमिता डावरा ने इस सुविधा से जुड़ी बड़ी जानकारी बुधवार को दी और कहा कि अगले साल यानी 2025 से कर्मचारियो को सीधे एटीएम से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी. यानी सिर्फ एक महीने बाद से ही कर्मचारी अपने भविष्य निधि डायरेक्ट एटीएम से निकाल सकेंगे. सरकार के लइस कदम से देश के 7 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. वहीं
क्या कहा सरकार ने
सुमिता डावरा ने कहा कि तकनीक को और बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. पीएफ क्लेम्स को तेजी से निपटाने और ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश की हो रही है. पीएफ निकासी में को बेहतर करने के लिए ये सुविधा शुरू की जा रही है.