Budget 2021: फर्नीचर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन पर हो सकता है बड़ा ऐलान! जानिए क्या होगा सस्ता और क्या महंगा?

Budget 2021: आम बजट (Union Budget 2021) पेश होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2021 पेश करेंगी. आमतौर पर लोगों को इनकम टैक्स में राहत का इंतजार रहता है, क्योंकि GST लागू होने के बाद इनडायरेक्ट टैक्स को लेकर बजट में ऐलान के लिए ज्यादा कुछ बचता नहीं हैं. यानी क्या सस्ता होगा और क्या महंगा बजट में इसके ऐलान की गुंजाइश कम ही रहती है. लेकिन मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक सरकार कई चीजों पर सीमा शुल्क यानी Custom Duty में कटौती कर सकती है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 26 Jan 2021-1:05 pm,
1/4

करीब 20 प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क घट सकता है

सूत्रों का अनुमान अगर सही रहा तो फर्नीचर (Furniture) का कच्चा माल, कॉपर स्क्रैप, केमिकल, टेलीकॉम उपकरण और रबर प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव  किया जा सकता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पॉलिश किए गए हीरे, रबड़ के सामान, चमड़े के कपड़े, दूरसंचार उपकरण और कालीन जैसे 20 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती की जा सकती है. इसका असर तैयार सामानों की कीमतों पर दिख सकता है. कस्टम ड्यूटी घटने से कुछ सामान सस्ते हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, इन सामानों पर आयात शुल्क में बदलाव करने से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मदद मिलेगी और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा.

2/4

फर्नीचर हो सकते हैं सस्ते ?

इसके अलावा फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ रॉ मैटीयिरल जैसे रफ वुड, स्वान वुड और हार्ड बोड पर कस्टम ड्यूटी हटाई जा सकती है. यानी कुछ बिना रंदी लकड़ियों और हार्डबोर्ड आदि पर सीमा शुल्क पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि महंगा कच्चा माल इंटरनेशनल लेवल पर बाजार में भारत के कंपटीशन को प्रभावित करता है. देश से फर्नीचर का एक्सपोर्ट बहुत कम (करीब 1 परसेंट) है, जबकि चीन और वियतनाम जैसे देश इस भारत से कहीं आगे हैं.  

3/4

फ्रिज, वॉशिंग मशीन पर टैक्स बढ़ सकता है?

सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने कोलतार और तांबा स्क्रैप पर सीमा शुल्क को कम करने पर भी विचार कर सकती है. सरकार ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं.  जबकि कुछ ​तैयार सामान जैसे कि रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और क्लॉथ ड्रायर पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है

4/4

PLI स्कीम से मिल रही मदद

सरकार घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं. इसमें एयर कंडिशनर्स और एलईडी लाइट्स जैसे कई सेक्टर के लिए प्रोडक्टशन लिंक्ड इंसेंटिव्स स्कीम्स (PLI) पेश की गई है. सूत्रों के अनुसार, इन सामानों पर आयात शुल्क में बदलाव करने से आत्मनिर्भर भारत अभियान को मदद मिलेगी और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा. पिछले साल सरकार ने फर्नीचर, खिलौने और फुटवियर जैसे कई उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया था

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link