Business Idea: नौकरी छोड़ आज ही शुरू करें ये बिजनेस! 15 लाख से ज्यादा का होगा मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद

Business Idea: अगर आप भी बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए जबरदस्त आइडिया लेकर आए हैं. इसमें आप मामूली से खर्च और मेहनत कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल, अगर आप फार्मिंग (Farming) में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं तो ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया (Business Idea) है अदरक की खेती का. इसमें आपको मुनाफा जबरदस्त होगा और सरकार की तरफ से भी मदद मिलेगी. इसमें मुनाफे के चांस भी नहीं है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 02 Jan 2022-4:46 pm,
1/6

बिजनेस का जबरदस्त आइडिया

नौकरी से ज्यादा मुनाफा बिजनेस (superhit business) में होता है. इसलिए आजकल लोग बिजनेस की तरफ बढ़ रहे हैं. बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार भी भरपूर मदद कर रही है. अगर आप भी फार्मिंग (Farming) का बिजनेस करना चाहते हैं और जबरदस्त मुनाफे की उम्मीद भी रखें हैं तो आपके लिए आज हम जबरदस्त आइडिया लाए हैं. ये बिजनेस है अदरक की खेती का. 

2/6

अदरक की खेती

अगर आप तगड़े मुनाफे वाले बिजनेस को करना चाहते हैं तो सरकार की मदद से अप अदरक की खेती कर सकते हैं. अदरक का इस्तेमाल हर घर में होता है. चाय से लेकर सब्जियां या फिर कोई दूसरी डिश बनाने तक में अदरक का इस्तेमाल होता है. ठंड में अदरक का खूब इस्तेमाल होता है. तो चलिए जानते आप कैसे शुरू करें अदरक की खेती (How to do Ginger Farming).

3/6

कैसे करें अदरक की खेती

अदरक की खेती करने के लिए उसकी पिछली फसल के कंद उपयोग में लाए जाते हैं. अदरक के पंजों को इस तरह तोड़ कर उसके टुकड़े में दो से तीन अंकुर के साथ बुवाई की जाती है. इसे अकेले या पपीता व अन्य वृक्षों के साथ भी किया जा सकता है. एक हेक्टेयर में बुआई करने के लिए 12 से 15 कंद की आवश्यकता होती है. अंतरवर्तीय फसलों में बीज की मात्रा कम लगती है.

4/6

अदरक की बुवाई कैसे करें?

अदरक की खेती का खास तरीका होता है. अदरक की बुवाई करते समय कतार से कतार की दूरी 30 से 40 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 20 से 25 सेंटीमीटर रखनी चाहिए. ताकि इसका ग्रोथ ठीक से हो सके. इसके अलावा बीच कंदों को चार से पांच सेंटीमीटर गहराई में बोने के हल्की मिट्टी या गोबर की खाद से ढकना जरूरी है. 

 

5/6

इतना आएगा खर्च

अदरक की खेती में आपको मुनाफा भी बढ़िया मिलेगा क्योंकि अदरक की फसल लगभग 8 से 9 महीने में तैयार हो जाती है. अदरक की फसल औसतन 150 से 200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है. 1 एकड़ में 120 क्विंटल अदरक हो जाता है. एक हेक्टेयर में अदरक की खेती में करीब 7 8 लाख रुपये का खर्च भी आ जाता है.

6/6

कितना होगा मुनाफा

अब बात मुनाफे की करते हैं. अगर आप एक हेक्टेयर में अदरक की खेती करते हैं तो इसमें करीब 150 से 200 क्विंटल निकलता है. बाजार में अदरक की कीमत लगभग 80 रुपये किलो तक होती है. अगर आप 50 से 60 रुपये का भी बेचते हैं तो मान लें तो एक हेक्टेयर से आपको 25 लाख रुपये की कमाई होगी. सारा खर्चा हटाने के बाद भी आपको 15 लाख रुपये का मुनाफा होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link