Delhi Kooch: किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, कहा- किसी भी कीमत पर दिल्ली में जाकर रहेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2540236

Delhi Kooch: किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, कहा- किसी भी कीमत पर दिल्ली में जाकर रहेंगे

किसान आज फिर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण उनकी मांगों को लेकर बढ़ता असंतोष है. उत्तर प्रदेश के हजारों किसान नोएडा के रास्ते दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

Delhi Kooch: किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, कहा- किसी भी कीमत पर दिल्ली में जाकर रहेंगे

Farmer Protest: किसान आज फिर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण उनकी मांगों को लेकर बढ़ता असंतोष है. उत्तर प्रदेश के हजारों किसान नोएडा के रास्ते दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए नोएडा से लगी सभी सीमाओं को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसानों के प्रदर्शन की वजह से चिल्ला बॉर्डर के पास भी भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. वहीं किसान प्रदर्शन करते हुए DND तक पहुंच गए हैं.

 

 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
किसानों को रोकने के लिए नोएडा में 5000 से अधिक पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है और सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, लेकिन इसी दौरान किसानों ने महामाया फ्लाईओवर के पास लगी बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही है. किसानों ने सड़क पर रखे गए कंटेनर पर चढ़कर प्रदर्शन किया और कहा कि वह किसी भी कीमत पर दिल्ली में जाकर रहेंगे.

किसान नेताओं की चेतावनी
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें दिल्ली जाने से रोका गया, तो वे बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए मजबूर होंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने पहले ही दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: फेफड़ों के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकता है CPA, एम्स का नया रिसर्च

वार्ता का विफल होना
किसानों की मांगों पर अधिकारियों के साथ रविवार को यमुना प्राधिकरण के सभागार में हुई वार्ता विफल रही. अधिकारियों ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया और कहा कि इस मुद्दे पर शासन स्तर पर निर्णय लिया जाना है. 

अधिकारियों की कोशिशें
किसान नेताओं को मनाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और अन्य अधिकारियों ने दो घंटे से अधिक समय तक बात की. अधिकारियों ने कहा कि हाई पावर कमेटी की सिफारिशों का जल्द क्रियान्वयन किया जाएगा.

एकजुटता का प्रदर्शन
किसान संगठन एकजुट होकर दो दिसंबर को दिल्ली कूच के लिए कमर कस चुके हैं. किसान नेता सुखवीर खलीफा और डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता तभी होगी जब मुख्य सचिव किसानों की प्रमुख मांगों के संबंध में सकारात्मक रिपोर्ट सौंपें.