Cars Offers: कारों पर मिल रही 54,000 रुपये तक की छूट, यहां देखें Maruti-Hyundai समेत Premium Hatchback ऑफर
Discount On Cars: अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जुलाई का महीना बेहद शानदार है. दरअसल, इस महीने में मारुति और हुंडई समेत प्रीमियम हैचबैक कारों पर भी भारी छूट मिल रही है. अगर आप एक प्रीमियम हैचबैक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मारुति से होंडा और डब्ल्यूआर-वी समेत कई विकल्प है. इतना ही नहीं स्विफ्ट (Swift) पर 54,000 रुपये तक की अधिकतम बचत उपलब्ध है. इसके अलावा ऑल्टो और एस-प्रेसो (Alto and S-Presso) पर, मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. आइए जानते हैं जुलाई 2021 के लिए मॉडल वाइज ऑफर के बारे में..
मारुति ऑल्टो पर ग्राहकों को बंपर लाभ
इस ऑफर के तहत मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) पर कंज्यमूर को 25,000 रुपये ऑफर दिए जा रहे हैं. वहीं, एक्सचेंज बोनस15,000 रुपये दिया जा रहा है. इसके अलावा 3,000 रुपये तक काॅरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसका मतलब आपको कुल 43,000 रुपये तक का बंपर लाभ मिल सकता है. यह लाभ केवल ऑल्टो के सभी पेट्रोल-संचालित वेरिएंट पर लागू होते हैं.
मारुति बलेनो पर भी छूट
कार ऑफर के तहत मारुति बलेनो (Maruti Baleno) पर आपको 25,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं, एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस ऑफर के तहत 5,000 रुपये का काॅरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा. यानी आपको इस गाड़ी पर 40,000 रुपये तक का बंपर लाभ मिल रहा है. ध्यान दें कि यह लाभ केवल बेस-स्पेक सिग्मा के लिए है.
मारुति के एस-प्रेसो ऑफर
मारुति के एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) पर भी आपको ऑफर मिल रहा है. इस पर आपको 25,000 रुपये कंज्यमूर ऑफर मिलेगा. इसके साथ आपको 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. वहीं, 3,000 रुपये तक काॅरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा. यानी इस पर आपको कुल 43,000 रुपये तक लाभ मिलेगा. ग्राहक ध्यान दें कि यह ऑफर केवल एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) के पेट्रोल वेरिएंट पर लागू होती है.
हुंडई i20 पर शानदार ऑफर
मारुति के साथ साथ हुंडई Hyundai i20 भी अपने कार पर ऑफर दे रहा है. यहां आपको हुंडई i20 (Hyundai i20) पर 25,000 रुपये तक कैश ऑफर मिल रहा है. वहीं, एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये तक मिल सकता है. इसके साथ ही आपको 5,000 रुपये तक काॅरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा. ध्यान दें कि iMT Turbo Variants पर यह ऑफर है. इसके डीजल वेरिएंट पर एक्चेंज ऑफर Rs 10,000, कारपोरेट ऑफर 5,000 रुपये है. कुल 15,000 रुपये की बचत होगी.