ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते वक्त न करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा अकाउंट साफ

Mobile Banking: बीते कुछ समय में देश में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन काफी तेजी से बढ़ा है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान डिजिटल ट्रांजैक्शन पहले की तुलना में बढ़ा है. अगर आप नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपको कुछ एहतियात बरतनी चाहिए. ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 19 Nov 2021-1:20 pm,
1/4

बैंक डिटेल ठीक से भरें

जब भी हम किसी को पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं, तो NIFT, IMPS, और RTGS जैसे माध्यमों से भेजते हैं. इनमें हमें बैंक की जानकारी बिल्कुल सही भरनी चाहिए. भरी गई जानकारी को कई बार चेक करें, क्योंकि आपकी छोटी सी गलती आपके पैसे कटवा देगी और जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे पहुंचेगे भी नहीं.

2/4

मोबाइल नंबर का भी रखें ख्याल

आज के दौर में हर कोई मोबाइल पर आने वाली कई तरह की ऐप के जरिए भी पैसे ट्रांसफर करता है. इनमें मोबाइल नंबर के जरिए ही पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन अगर मोबाइल नंबर का एक भी डिजिट गलत हुआ, तो आपके पैसे किसी और के बैंक खाते में पहुंच सकते हैं. इसलिए मोबाइल नंबर को दो-चार बार ठीक से देख लें.

 

3/4

अकाउंट नंबर भरते वक्त ध्यान दें

अमूमन देखा जाता है कि लोग सबसे ज्यादा गलती बैंक खाता संख्या भरने में कर देते हैं. मतलब एक नंबर भी इधर से उधर हुआ और पूरा बैंक अकाउंट गलत हो गया. ऐसे में गलत भरा गया अकाउंट जिसका होगा, पैसे उसे ट्रांसफर हो सकते हैं और आपको फिर बैंक के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

4/4

IFSC कोड ध्यान से लिखें

हर बैंक ब्रांच का अपना एक IFSC कोड होता है, जिससे ब्रांच की पहचान होती है. वहीं, जब हम किसी को ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो हमें इसकी जरूरत होती है. ऐसे में अगर ये गलत हो जाए और किसी अन्य ब्रांच से मैच खा जाए, साथ ही आपने जो बैंक खाता नंबर भरा है वो भी किसी खाता संख्या से मैच खा जाए. तो ऐसे में आपके पैसे किसी गलत खाते में ट्रांसफर हो सकते हैं. इसलिए इसे ध्यान से भरें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link