26/11 मुंबई हमले के खौफनाक मंजर पर 'मेजर', 'ताज महल' समेत कई फिल्में बन चुकी हैं. जो इस घटना को बारीकी से अलग अलग एंगल से दिखाती हैं. आप इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.
Trending Photos
खौफनाक मंजर और 26/11 एक-दूसरे का पर्याय बन चुके हैं. साल 2008 में मुंबई में घटी घटना को भला कौन भूल सकता है. 26/11 मुंबई हमले के खौफनाक मंजर पर 'मेजर', 'ताज महल' समेत कई फिल्में बन चुकी हैं, जो 26 नवंबर के खौफनाक दृश्य को उजागर करती हैं. चलिए बताते हैं इन फिल्मों को ओटीटी पर कैसे देख सकते हैं.
26/11 पर बनी फिल्मों की लिस्ट में 'द अटैक्स ऑफ 26/11', 'स्टेज ऑफ सीज 26/11', 'ताज महल', 'मेजर' के साथ 'होटल मुंबई' भी शामिल है. मुंबई अटैक पर बनी 'होटल मुंबई' एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एंथनी मरास ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर और देव पटेल लीड रोल में हैं. फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. आप इसे जी5 पर देख सकते हैं.
मुंबई हमले पर बनी वेब सीरीज और फिल्में
मुंबई हमले पर बनी फिल्म 'ताज महल' साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म 'ताज महल' में 26/11 मुंबई अटैक में आतंकियों द्वारा ताज महल पैलेस होटल पर किए हमले को दिखाया गया है।
एक्शन थ्रिलर है ये वेब सीरीज
एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'स्टेट ऑफ सीज 26/11' का निर्देशन मैथ्यू लेटवाइलर और प्रशांत सिंह ने किया है और इसका निर्माण अभिमन्यु सिंह और रूपाली सिंह ने किया है. यह सीरीज पत्रकार संदीप उन्नीथन की किताब 'ब्लैक टॉरनेडो द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11' पर बनी है. इसे भी आप जी5 पर देख सकते हैं.
नाना पाटेकर थे मुंबई अटैक पर बनी फिल्म में
मुंबई अटैक पर बनी फिल्म 'द अटैक्स ऑफ 26/11'में नाना पाटेकर के साथ अतुल कुलकर्णी, संजीव जायसवाल जैसे मंझे हुए कलाकार लीड रोल में थे. इसे दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
मेजर फिल्म
साल 2022 में रिलीज हुई 'मेजर' बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. फिल्म की कहानी को अदिवी शेष ने लिखा है. शेष ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म मुंबई हमले में शहीद भारतीय सेना के अधिकारी संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर बनी है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifa l पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.