Forbes top 100 Richest Indians: देश की 100 सबसे अमीर शख्‍स‍ियत, गौतम अडानी-मुकेश अंबानी के बाद इस शख्‍स ने मारी बाजी

top 100 Richest Indians: फोर्ब्‍स 2022 (Forbes 2022) की तरफ से देश के 100 सबसे अमीर शख्‍स‍ियतों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है. इन सभी लोगों की नेटवर्थ 25 अरब डॉलर बढ़कर 800 अरब डॉलर हो गई है. शेयर बाजार में एक साल पहले के मुकाबले ग‍िरावट के बावजूद शीर्ष 100 लोगों की संपत्‍त‍ि में इजाफा हुआ है.

क्रियांशु सारस्वत Tue, 29 Nov 2022-12:25 pm,
1/9

फोर्ब्‍स के अनुसार अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी (Gautam Adani) की कुल संपत्‍त‍ि 1,211,460.11 करोड़ है. 2021 में उनकी संपत्‍त‍ि बढ़कर तीन गुना हो गई और अब 2022 में वह पहले नंबर पर आ गए हैं.

2/9

र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी कुल संपत्ति 710,723.26 करोड़ रुपये है. साल 2013 के बाद यह पहला मौका है जब उनकी रैंक गिरकर नंबर 2 पर आ गई.

3/9

राधाकिशन दमानी DMart चेन के मालिक हैं और वह ल‍िस्‍ट में तीसरे पायदान पर हैं. उनकी कुल संपत्‍त‍ि 222,908.66 करोड़ रुपये है. दमानी ने साल 2002 में एक स्टोर के साथ र‍िटेल कारोबार में प्रवेश किया था अब डीमार्ट के देशभर में 271 स्टोर हैं.

4/9

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन न‍िर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के चेयरमैन साइरस पूनावाला की कुल संपत्ति 173,642.62 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी ने Covid-19 का टीके बनाने के लिए कई करार क‍िए हैं. पूनावाला की संपत्ति में स्टड फार्म भी शामिल हैं.

5/9

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन शिव नादर की नेट वर्थ 172,834.97 करोड़ रुपये है. शिव नादर इंड‍ियन आईटी सेक्‍टर के टॉप ब‍िजनेसमैन में से एक हैं. उन्‍होंने मौजूदा वर्ष में शिक्षा से जुड़े कामों के ल‍िए 662 मिलियन डॉलर का दान क‍िया. उन्‍होंने संपत्‍त‍ि में ग‍िरावट के बावजूद शीर्ष 10 में अपना स्थान बनाए रखा.

6/9

ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल एकमात्र महिला अरबपति और फोर्ब्स की टॉप 10 ल‍िस्‍ट में एक सक्रिय राजनीतिज्ञ हैं. उनकी कुल संपत्ति 132,452.97 करोड़ रुपये है.

7/9

सन फार्मास्युटिकल्स के फाउंडर दिलीप सांघवी की कुल संपत्ति 125,184.21 करोड़ रुपये है. इसके बाद आठवे पायदान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं. हिंदुजा ब्रदर्स के चार भाई-बहनों में श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक हैं. हिंदुजा ग्रुप की शुरुआत परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने 1914 में की थी. उनकी कुल संपत्ति 122,761.29 करोड़ रुपये है.

8/9

आद‍ित्‍य ब‍िरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार ब‍िरला की कुल संपत्‍त‍ि 121,146.01 करोड़ रुपये है. नौवे पायदान पर काब‍िज कुमार ब‍िरला का कपड़े से लेकर सीमेंट तक का कारोबार फैला हुआ है.

9/9

बजाज ग्रुप के पास 40 कंपनियों का नेटवर्क है. 96 साल पुराने परिवार के नेतृत्व वाले व्यवसाय की शुरुआत जमनालाल बजाज ने साल 1926 में मुंबई से की थी. इनके पास कुल 117,915.45 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link