Gold Silver Price Latest: अभी सस्ता ही रहेगा सोना! एक्सपर्ट्स ने बताया, फिर कब 50,000 रुपये पहुंचेंगे भाव

Gold Silver Latest News: बीते कुछ हफ्तों पहले सोना जिस तेजी के साथ बढ़ रहा था, एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि सोना 66000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा. लेकिन जिस तरह से अब सोने में सुस्ती दिख रही और भाव 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गिर गए हैं तो अब सवाल उठने लगा है कि क्या सोना अब कबतक फिर से 50,000 रुपये तक पहुंच पाएगा. हमारे सहयोगी चैनल Zee Business ने इसे लेकर एक्सपर्ट से बात की.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 26 Jan 2021-10:30 am,
1/6

Religare Broking की राय

सोने की कीमतों को लेकर रेलिगेयर ब्रोकिंग की सुगंधा सचदेव ने कहा कि पिछले हफ्ते भी यह 48,500 के आसपास रहा. उन्होंने कहा कि अभी भी गोल्ड का Sentiment उतना मजबूत नहीं हैं. लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि यह जल्द ही 50,000 के लेवल तक पहुंचेगा. Gold पर Religare Broking की राय है कि सोने को 48820 रुपये पर खरीदें. स्टॉप लॉस 48600 रुपये पर लगाएं और  लक्ष्य होना चाहिए 49200 रुपये. 

2/6

Kotak Securities की राय

कोटक सिक्योरिटीज के रवींद्र राव ने गोल्ड की कीमतों को लेकर कहा कि इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. इसका रेट 48,500-48,600 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि गोल्ड का रेट जबतक 48,600 है इसे खरीद सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 48,500 रुपये पर सोने को सपोर्ट कर सकते हैं. 49,700 के ऊपर जाने पर इसमें तेजी आएगी. रवींद्र राव ने उम्मीद जताई के मार्च के अंत तक सोना का रेट 51,000 तक पहुंच सकता है. 

 

3/6

सोने पर Motilal Oswal की राय

मोतीलाल ओसवाल के अमित सजेजा ने कहा कि आज ओपनिंग के बाद इसमें करेक्शन देखने को मिला है. यहां से इसमें तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने 49,000 का रेट पहुंचने पर ही गोल्ड खरीदने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि 49,350 रुपये, यह Gold के लिए पहला hurdle होगा. लेकिन शॉट टर्म के लिए 49,350 यह टारगेट हो सकता है. 

4/6

Motilal Oswal की चांदी पर राय

मोतीलाल ओसवाल के अमित सजेजा ने भी माना की चांदी गोल्ड के मुकाबले थोड़ा बेहतर ऑप्शन है. उन्होंने कहा कि MCX पर चांदी को 66,500 रुपये प्रति किलो पर खरीद सकते हैं. स्टॉप लॉस 65,800 रुपये का लगाएं और लक्ष्य 67,050 रुपये रखें. 

5/6

Religare Broking की चांदी पर राय

रेलिगेयर ब्रोकिंग की सुगंधा सचदेव ने कहा कि चांदी को खरीद सकते हैं. 66,500 रुपये पर चांदी के लिए एक शॉर्ट टर्म बेस बना है, जबकि 67,800 रुपये पर इसके लिए एक रेजिस्टेंस बन गया है. उन्होंने कहा कि चांदी का रेट आने वाले दिनों में 69,500 तक पहुंच सकता है.     

6/6

Kotak Securities की चांदी को लेकर राय

कोटक सिक्योरिटीज के रवींद्र राव ने सिल्वर को लेकर कहा कि इसकी कीमत में ज्यादा कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चांदी MCX पर 69,000-70,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है. अगर चांदी 66,000 रुपये प्रति किलो से नीचे फिसलता है तो खरीदा जा सकता है. स्टॉपलॉस 64,000 रुपये रखें. लक्ष्य 70,000 रुपये है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link