Golden Chariot की ट्रैक पर वापसी, 7 दिन में कराएगी पूरे दक्षिण भारत की सैर

जैसे-जैसे देश कोरोना (Corona) से उबर रहा है, वैसे-वैसे पुराने हाल में लौट रहा है. कोरोना काल में यात्रियों की कमी की वजह से रोकी गई Golden Chariot Train फिर से ट्रैक पर लौट आई है. इस ट्रेन की सवारी शाही अंदाज का एहसास कराती है. स्पेशल पैकेज के जरिए आप इस ट्रेन में बुकिंग करके दक्षिण भारत (South India) और गोवा (Goa) की सुंदरता को निहार सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 15 Mar 2021-3:17 pm,
1/5

पूरे दक्षिण भारत का सफर

Golden Chariot Train 14 मार्च से फिर से शुरू हो गई है. ये ट्रेन बेंगलुरू से शुरू होकर तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और गोवा होते हुए वापस बेंगलुरू को लौटेगी.

2/5

ट्रेन में लीजिए शाही लुत्फ

Golden Chariot ट्रेन को गोल्डन रथ भी कहा जाता है. नाम के हिसाब से ही इस ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे और बाथरूम और शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग की गई है. ट्रेन में बैठकर शाही लुत्फ उठाया जा सकता है.

3/5

Golden Chariot के स्पेशल पैकेज

कर्नाटक की शान Golden Chariot का एक पैकेज 6 रात-7 दिन का है. इसमें ट्रेन बेंगलुरू से शुरू होकर बांदीपुर नेशनल पार्क, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, ऐहोल, पट्टाडकल, गोवा होते हुए वापस बेंगलुरू लौटेगी. दूसरे पैकेज में 3 रात-4 दिन में बेंगलुरु से मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम होकर वापस बेंगलुरू लौटेगी.

4/5

हवाई टिकट मिलेगा फ्री

दो लोगों के एक केबिन का किराया 2,08,090 तय किया गया है जबकि  Single Supplement का किराया 1,56,070 रखा गया है. किराए में 35  फीसदी की छूट भी दी जा रही है. इसके अलावा बुकिंग कराने पर रिटर्न एयर टिकट भी उपहार के तौर पर मिलेगा.

5/5

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस शाही ट्रेन को 2008 में कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (KSTDC) ने शुरू किया था. बाद में इसका संचालन IRCTC ने ले लिया था. इस ट्रेन की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट www.goldenchariot.org से की जा सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link