Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब बस के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2537222

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब बस के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया. इस ऐप के जरिए 5 हजार से अधिक बसों के रूट और समय की जानकारी मिल जाएगी. आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ रोडवेज यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब बस के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

Bus Sangwari App: छत्तीसगढ़ में बसों से सफर करने वालों के लिए यह गुड न्यूज है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया है. इस ऐप को यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है. इसके जरिए यात्रियों को बस के समय और रुट की जानकारी मिल जाएगी.

दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और आसान बनाने के लिए बस संगवारी एप लॉन्च किया है. यह ऐप बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. इस ऐप में  5 हजार से ज्यादा बसों की जानकारी मिलेगी. इस ऐप के जरिए यात्री घर बैठे बसों के रूट और समय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. 

गौरतलब है कि अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग और रूट की जानकारी के बारे में जानने के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है. इस ऐप के लॉन्च होने से यात्रियों को अब इसकी जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी. आने वाले समय में इस ऐप के माध्यम से अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. 

परिवहन सचिव ने दी जानकारी
परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश ने बस संगवारी एप के संचालन के बारे में सीएम साय को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा तैयार कराए गए, इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. इस एप के माध्यम से यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक होगा. इस एप में वर्तमान में 5 हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न रूट में संचालित हैं. जल्द ही अंतर्राज्यीय बसों के संचालन की जानकारी भी इस एप के माध्यम से मिल सकेगी. बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है. बस संगवारी एप को जीपीएस के साथ एकीकृत किया जा रहा है, जिससे बसों की लाइव ट्रेकिंग भी की जा सकेगी.

सीएम साय ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देते हुए बताया, आज निवास कार्यालय में आयोजित "छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद" की बैठक में परिवहन विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. विभाग द्वारा तैयार ‘‘बस संगवारी एप’’ को लांच कर सड़क सुरक्षा पर प्रकाशित पोस्टर का विमोचन किया. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्य में तेजी लाने, जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए निर्माणाधीन ट्रामा स्टेब्लाईजेशन यूनिट्स का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग तथा वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और इसके लिए जनजागरूकता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए."

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट; देखिए तारीख

Trending news