अब आपको इन दो सरकारी बीमा योजनाओं के लिए अधिक प्रीमियम देना होगा, जानें बढ़ा हुआ रेट

PMJJBY और PMSBY की दरें बढ़ीं: केंद्र सरकार ने अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए प्रीमियम बढ़ा दिया है. सामाजिक सुरक्षा के लिए दो प्रमुख योजनाओं की नई प्रीमियम दरें 1 जून, 2022 से प्रभावी हैं. PMJJBY के प्रीमियम में 32 प्रतिशत और PMSBY के प्रीमियम में 67 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. यह निर्णय योजनाओं के लंबे समय से प्रतिकूल दावों के अनुभव को देखते हुए लिया गया है.

1/4

1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

PMJJBY की प्रीमियम दर को बढ़ाकर 1.25 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है, जो सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गई है. 31 मार्च, 2022 तक PMJJBY के तहत रजिस्टर्ड सक्रिय ग्राहकों की संख्या 6.4 करोड़ थी. PMJJBY बैंक या डाकघर में खाता रखने वाले 18-50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को किसी भी कारण से मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करता है, जो प्रीमियम के ऑटो-डेबिट में शामिल होने या सक्षम करने के लिए अपनी सहमति देते हैं.

2/4

2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि PMSBY के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. 31 मार्च, 2022 तक PMSBY के तहत रजिस्टर्ड सक्रिय ग्राहकों की संख्या 22 करोड़ थी. PMSBY आकस्मिक मृत्यु या पूर्ण स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक स्थायी विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करता है. 18-70 वर्ष के आयु वर्ग के बैंक या डाकघर खाता धारक प्रीमियम का ऑटो-डेबिट सक्षम कर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

3/4

3. प्रीमियम और क्लेम

दोनों योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में डाइरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) यानी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से क्लेम की राशि आ जाती है. PMSBY की शुरुआत के बाद से अब तक प्रीमियम के तौर पर 1,134 करोड़ रुपये की राशि एकत्र की गई है और 31 मार्च, 2022 तक 2,513 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया गया है. वहीं, PMJJBY की बात करें तो इस बीमा के तहत 9,737 करोड़ रुपये की राशि प्रीमियम के तौर पर एकत्र की गई है और 31 मार्च, 2022 तक PMJJBY के तहत 14,144 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया गया है.

4/4

4. सात साल बाद बदला प्रीमियम रेट

इन योजनाओं की शुरुआत के बाद से पिछले सात सालों में प्रीमियम दरें कभी नहीं बदली गईं. ये पहली बार है जब प्रीमियम दर में बदलाव किया गया है. अगले पांच वर्षों में PMJJBY के तहत कवरेज को 6.4 करोड़ से बढ़ाकर 15 करोड़ और PMSBY के तहत 22 करोड़ से 37 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link