Honda Car Offers: होंडा की तीन कारों पर इस महीने धांसू ऑफर, 39000 रुपये से अधिक का फायदा; जल्दी करें

Honda Car Offers July 2021: अगर आप भी होंडा कार्स पसंद करते हैं और इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. होंडा कार्स इंडिया अपने कस्टमर्स के लिए इस महीने धांसू ऑफर (Honda Car Monsoon Offers) लेकर आई है. होंडा अपने टॉप तीन मॉडल पर 31 जुलाई 2021 तक कई ऑफर दे रही है. यहां देखें सभी डिटेल्स.

1/4

डब्ल्यूआर-वी दे रहा है जबरदस्त ऑफर

अगर आप होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR- V) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इससे अच्छा मौका फिर नहीं होगा. आप इसे 16,058 रुपये के फायदे पर ले सकते हैं. इसमें आपको 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 6,058 रुपये FOC Accessories ऑफर मिल सकता है. इसके अलावा आपको इसमें 10 हजार की कीमत में कार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

2/4

होंडा जैज पर है शानदार ऑफर

अगर आप होंडा की जैज (Honda Jazz) खरीदना चाहते हैं तो आप इस महीने 16,095 रुपये के फायदे में इसे खरीद सकते हैं. साथ ही इसमें आपको 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 6,095 रुपये FOC Accessories ऑफर और 10 हजार की कीमत में कार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

3/4

होंडा अमेज पर है धांसू ऑफर

होंडा अमेज (Honda Amaze) आपको इस महीने कुल 39,243 रुपये तक के फायदे के साथ मिल रही है. साथ ही, VMT और VXMT Petrol वेरिएंट पर 5,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक कार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. जबकि SMT Petrol Grade पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 24,243 रुपये तक का FOC Accessories ऑफर और 15,000 रुपये कार एक्सचेंज के लिए मिलेगा. 

4/4

तीनों मॉडल की एक्स शोरूम कीमत

अगर आप भी इन कारों में इंटरेस्टेड हैं तो पहले इसका एक्स शोरूम प्राइस जान लीजिये. होंडा अमेज (Honda Amaze) की कीमत 6,22,439 रुपये है. होंडा जैज़ (Honda Jazz) की कीमत 7,55,337 है और होंडा डब्ल्यूआर-वी (Honda WR-V) की 8 62 238 रुपये है. हालांकि अलग-अलग शहरों में इनकी कीमतें थोड़ी अलग हो सकती हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link