Hyundai के भारत में 25 साल पूरे, खास मौके पर ग्राहकों को दे रही है बड़ा तोहफा
दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्यूंदे Hyundai भारत में अपनी Silver Jubilee Anniversary मना रही है. इस खास मौके पर Hyundai ने पूरे देश में Shield of Trust प्रोग्राम शुरू किया है. इसके जरिए पूरे 5 साल तक कंपनी अपने ग्राहकों को पूरा Maintenance Package Coverage बेहद कम कीमत में देगी. कंपनी का दावा है कि इस प्रोग्राम के दम पर भारत में उसके ग्राहक पूरे देश में बिना किसी दिक्कत के गाड़ी चला सकेंगे.
पूरे देश में Shield of Trust प्रोग्राम
इस प्रोग्राम के तहत Hyundai के ग्राहक पूरे देश में किसी भी डीलर पर अपनी कार का Maintenance करा सकेंगे. 5 साल तक के लिए ये पैकेज काफी कम कीमत में दिया जा रहा है
मेटिंनेंस कवरेज पैकेज बचाएगा पैसे
इस पैकेज में 14 वियर एंड टीयर पार्ट्स जैसे ब्रैक्स, क्लच, वाइपर्स, बल्ब, होसेस बेल्ट शामिल होंगे हालांकि ग्राहकों को यह नया पैकेज तभी मिल सकेगा, जब वह नई कार लेंगे या फिर पहली फ्री सर्विस से पहले इस पैकेज को लेंगे.
Silver Jubilee पर बड़ा तोहफा
Hyundai को भारत में 25 साल पूरे हो गए हैं. इसी खास मौके पर कंपनी ने Maintenance Package Coverage प्रोग्राम शुरू किया है. कंपनी का दावा है कि उसके पूरे भारत में 1298 Workshop हैं जहां ग्राहकों को 360 डिग्री डिजिटल और कॉन्टैक्ट-लेस सर्विस मिलती है.
90 लाख से ज्यादा कार बना चुकी है Hyundai
कंपनी का दावा है कि उसने भारत में भारत में 90 लाख से ज्यादा कारों का प्रॉडक्शन किया है. कंपनी के जो ब्रांड सबसे ज्यादा हिट हुए हैं उनमें Creta, I-20,Tucson, Kona, Verna, Xcent और Elantra के नाम शामिल हैं.