Rajasthan News: राजस्थान के 'छोरे' ने 111 रन की पारी खेलकर गाढ़े विजय हजारे ट्रॉफी में झंडे, जानिए कौन हैं अभिजीत तोमर?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594636

Rajasthan News: राजस्थान के 'छोरे' ने 111 रन की पारी खेलकर गाढ़े विजय हजारे ट्रॉफी में झंडे, जानिए कौन हैं अभिजीत तोमर?

Know About Abhijeet Tomar: राजस्थान के अभिजीत तोमर ने ने 111 रन की पारी खेलकर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया.  

Abhijeet Tomar

Vijay Hazare Trophy 2025: राजस्थान का मुकाबला विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल में (2nd preliminary quarter finals) तमिलनाडु से हुआ. इस दौरान  पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 47.3 ओवर में 10 विकेट पर 267 रन बनाए.

विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु टीम की हार

वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम 47.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 248 रन ही बना सकी. तमिलनाडु टीम को 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

अभिजीत तोमर की तमिलनाडु के खिलाफ शानदार पारी 

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अभिजीत तोमर ने तमिलनाडु के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने 125 गेंद में 111 रन बनाए. इस दौरान तोमर ने 12 चौके और 4 छक्के जड़े. ये अभिजीत तोमर के करियर का चौथा शतक है.

107 गेंदों में अभिजीत तोमर ने किया शतक पूरा

राजस्थान के लिए 29 साल के राइट हैंड बैट्समैन अभिजीत तोमर ने शानदार पारी खेलते हुए 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. हालांकि तोमर के ओपनिंग पार्टनर सचिन यादव ज्यादा रन नहीं बना सके. यहां से कप्तान महिपाल लोमरोर के साथ अभिजीत तोमर ने दूसरे विकेट के लिए 160 रन की शानदार पार्टनरशिप पारी खेली. 

कौन हैं अभिजीत तोमर

अभिजीत तोमर का जन्म 14 मार्च 1995 को जयपुर में हुआ. 2017-18 जोनल T-20 लीग में  8 जनवरी 2018 को राजस्थान के लिए अपने 20-20 करियर की शुरुआत की. 

8 दिसंबर 2021 को अभिजीत तोमर ने लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक जड़ा

2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन 8 दिसंबर 2021 को अभिजीत तोमर ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा. इस पारी के दौरान उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए थे.   कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट की नीलामी में अभिजीत तोमर को खरीदा था.

 

Trending news