42 रुपये में मिलेगी जीवन भर पेंशन, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों को 60 साल के बाद पेंशन का लाभ मिल सकें, इसलिए केंद्र सरकर ने इस योजना को लॉन्च किया था. पहले इस योजना में जमा राशि को 60 साल की उम्र के बाद ही निकाला जा सकता था.
ये है वो स्कीम
इस स्कीम का नाम अटल पेंशन योजना है. 60 साल बाद इस स्कीम में निवेश करने के बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार की एक सोशल सिक्युरिटी स्कीम है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये पेंशन मिलती है.
इतनी उम्र तक खुलता है अकाउंट
इस स्कीम में 18 से लेकर 40 साल तक की उम्र तक कोई भी व्यक्ति खाता खुलवा सकता है.
इतना होगा मासिक प्रीमियम
एपीवाई चार्ट पर विस्तार से बात करते हुए सेबी पंजीकृत कर और निवेश विशेषज्ञ, जितेंद्र सोलंकी ने कहा, "यदि कोई निवेशक 18 वर्ष की आयु में एपीवाई खाता खोलता है, तो 1,000 रुपये की एपीवाई पेंशन के लिए उसका मासिक प्रीमियम 42 रुपये है.
ये है प्रीमियम की दरें
2,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए प्रीमियम 84 रुपये है. 3,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए एपीवाई प्रीमियम 126 रुपये है. 4,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए एपीवाई मासिक प्रीमियम 168 रुपये है जबकि 5,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए मासिक प्रीमियम 210 रुपये है.
40 साल के खाताधारक के लिए ये होगा प्रीमियम
40 वर्षीय APY खाताधारक के लिए, एपीवाई चार्ट से पता चलता है कि 1,000 रुपये मासिक एपीवाई पेंशन के लिए प्रीमियम भुगतान 291 रुपये होगा. यह प्रीमियम 2,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए दोगुना हो जाएगा, जबकि 3,000 रुपये 4,000 रुपये और 5,000 रुपये मासिक पेंशन के लिए 1,000 रुपये पेंशन के लिए 291 रुपये का यह मासिक प्रीमियम तीन गुना, चार गुना और पांच गुना हो जाता है.