Indian Railways: 1 जनवरी से कुछ नया-नया सा होगा रेलवे का सफर, मिलने वाली है ऐसी सुविधा

Indian Railways Update: नए साल से ट्रेन में सफर करने का अंदाज बदलने वाला है. भारतीय रेल (Indian Railways) साइड लोअर बर्थ (Side lower berth) में बड़ा बदलाव करने जा रही है.

1/5

शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में लगेंगे नए कोच

1 जनवरी 2021 से शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में Linke Hofmann Busch यानि LHB कोच लगा दिए जाएंगे. इस कोच की साइड लोअर बर्थ बिल्कुल नए तरीके की है. साइड लोअर बर्थ में दो सीटों को जोड़कर बनाई गई बर्थ के लिए अलग से एक स्लैब दी जाएगी जिसके इस्तेमाल से दोनों सीटों के बीच का गैप खत्म हो जाएगा और यात्रियों का सफर आरामदायक हो जाएगा. इस कोच को जर्मनी की कंपनी लिंक हॉफमैन बुश की मदद से बनाया गया है. 

2/5

हर रैक में लगेंगे 22 कोच

'शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस' भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है. इस ट्रेन के लिए 45 कोच दिए गए हैं, जिसमें से हर रैक में 22 कोच लगाएं जाएंगे. ये कोच ज्यादा सुविधाजनक होंगे. इसके साथ ही इन कोच में बैठकर सफर करने का यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा. 

3/5

अभी तक लगे थे ICF कोच

कई सालों से शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस में ICF कोच लगे हुए हैं, जो चेन्नई में तैयार होते हैं. कई दशकों बाद अब इस ट्रेन के कोच में बदलाव होने जा रहा है. धीरे-धीरे ये कोच बाकी ट्रेनों में भी लगाने की योजना है. 

4/5

नई सीट से सफर कटेगा बिना पीठ दर्द

Zee News ने आपको पहले ही बताया था कि रेलवे ट्रेनों की साइड लोअर बर्थ को नए रूप में लाने की तैयारी कर रहा है. पुराने कोच में फोल्डिंग वाली बर्थ का इस्तेमाल होता था. इस बर्थ में यात्रियों को काफी परेशानी होती थी, यात्री पीठ दर्द की शिकायत करते थे, क्योंकि दोनों सीटों को मिलाने पर बीच में गैप बना रहता था. नए कोच में यात्रियों को ज्यादा लंबी और गद्देदार सीट मिलेगी. 

5/5

बाकी ट्रेनों में भी लगेंगी नई सीटें

'शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस' के अलावा हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी LHB कोच लगाए जाएंगे. इस कोच में कई आधुनिका सुविधाएं होंगी जो पुरानी ICF वाली कोच में नहीं हैं. इसकेा सस्पेंशन ज्यादा बेहतर होगा, सीटों का कुशनिंग भी अच्छी होगी. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link