Kia ने लॉन्च की फुल इलेक्ट्रिक EV6 सेडान कार, सिंगल चार्ज में 475KM की रेंज, जानें कीमत और फीचर

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने लोगों को परेशान कर रखा है. दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) ने बाजार में सोमवार को फुल इलेक्ट्रिक सेडान कार Kia EV6 को लॉन्च कर दिया है. यह सेडान कार कंपनी का पहला मॉडल है जो हुंडई मोटर ग्रुप्स के EV-ओन्ली इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के साथ एम्बेड है. आइये जानते हैं इस चार की कीमत और फीचर.

1/5

30,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर

कंपनी के अनुसार, किआ को EV6 के लिए 30,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर और यूरोप और अमेरिका में 8,800 प्री-ऑर्डर मिले हैं. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, किआ मोटर्स ने साल अपने घरेलू मार्केट में 13,000 कारों और विदेशी बाजारों में 17,000 यूनिट्स को बेचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने बताया कि Kia को घरेलू बाजार में EV6 के लिए 30,000 से ज्यादा प्री-ऑर्डर और यूरोप और अमेरिका में 8,800 प्री-ऑर्डर मिले हैं.

2/5

कार का जबरदस्त बाजार

यह बीएमडब्ल्यू जैसे अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों की तरह अल्फान्यूमेरिक नामों का उपयोग करना शुरू कर देगी, जिनके मॉडल का नाम सीरीज नंबर 1-8 है. दक्षिण कोरिया में EV6 की कीमत 47 मिलियन वोन से लेकर 57 मिलियन वोन ( 40,800 डॉलर से लेकर 49,500 डॉलर) है. सरकारी सब्सिडी से इसे 40 मिलियन वोन से कम में खरीदा जा सकता है.

3/5

ऑल इलेक्ट्रिक Kia EV6 की फीचर

कंपनी ने ऑल इलेक्ट्रिक Kia EV6 को दो प्रकार के बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसमें एक स्टैंडर्ड 58 किलोवाट हावर (kWh) बैटरी पैक और एक लॉन्ग रेंज 77.4-KWh One बैटरी दी गई है. 58-kWh और 77.4-kWh मॉडल में एक बार चार्ज करने पर क्रमश: 370 किलोमीटर और 475 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं.

4/5

सेडान कार की जबरदस्त स्पीड

इस सेडान कार में 5.2 सेकेंड में जीरो से 60 मील (लगभग 97 किलोमीटर) प्रति घंटे की स्पीड मिलेगी. इसके साथ ही इसे मात्र 18 मिनट चार्ज कर के 210 मील (338 किलोमीटर) का रेंज प्राप्त किया जा सकता है. इसके बैटरी को 10 साल की वारंटी मिलेगी और इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगी.

 

5/5

अगले साल IONIQ 6 को पेश करेगी हुंडई

गौरतलब है कि अप्रैल में किआ की बड़ी सहयोगी हुंडई मोटर कंपनी ने E-GMP प्लेटफॉर्म से लैस IONIQ 5 के ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश किया था. इसके साथ ही हुंडई ने अगले साल IONIQ 6 को पेश करने और 2024 में IONIQ 7 लार्ज एसयूवी को पेश करने की योजना बनाई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link