KTM ने लॉन्च किया 250 Adventure मॉडल, भारत में इतनी है कीमत

ये बाइक 390 ऐडवेंचर से 56,000 रुपये सस्ती है. केटीएम 250 ऐडवेंचर बाइक अलग से नवंबर 2019 में पेश की गई थी.

1/4

इतनी है शुरुआती कीमत

कंपनी ने दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये है. ये बाइक 390 ऐडवेंचर से 56,000 रुपये सस्ती है. केटीएम 250 ऐडवेंचर बाइक अलग से नवंबर 2019 में पेश की गई थी. अगले कुछ दिनों में KTM 250 Adventure बाइक की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

2/4

ये हैं बाइक के स्पेसिफिकेशन

KTM 250 Adventure में 248cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 9000 rpm पर 29.5 bhp का पावर और 7,500 rpm पर 24Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

3/4

फुल टंकी कराने पर 400 किमी की रेंज

बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स हैं. 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और फुल टंकी कराने पर 400 किलोमीटर की रेंज का वायदा करती है. GPS ब्रैकेट्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स दिए गए हैं.

4/4

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

इंडियन मार्केट में KTM 250 Adventure का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बीएमडब्ल्यू जी 310GS और हीरो XPulse 200 से होगा.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link