लॉस एंजिल्स में लगी आग ने तबाही मचा है. अभी भी ये आग थमने का नाम नहीं ले रही है. लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा है तो करोड़ों की प्रॉपर्टी जलकर खाक हो गई है. इसमें मशहूर हस्तियों के घर जंगल की आग में खाक हो गए हैं. कोई रो रहा है तो किसी का रेस्क्यू करवाया गया है. चलिए बताते हैं आखिर क्या हाल है अब.
Trending Photos
लॉस एंजिल्स से गुरुवार को बुरी खबर सामेन आई. जहां हॉलीवुड हिल्स में आग बेकाबू हो गई. लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे भयानक जंगल की आग पूरे शहर में फैल गई और अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर गढ़ भी इससे नहीं बच पाया. सूखी, तूफानी हवाओं ने आग बुझाने के काम में बाधा डाली और लपटें फैल गईं. नतीजा ये हुआ कि आम लोगों के साथ साथ मशहूर फिल्म हस्तियां भी यहां फंस गए. सेलेब्स के घर भी आग से नहीं बच पाए. आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और शोबिज लैंडमार्क को अपनी चपेट में ले लिया.
किन सितारों के घर जलकर राख हुए
मीडिया रिपोट्स् के मुताबिक पेरिस हिल्टन, बिली क्रिस्टल और एडम ब्रॉडी उन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी घातक जंगल की आग में अपने घर खो दिए हैं.
रोने लगे सितारे
निक्सन और कैसीनो जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता जेम्स वुड्स, ने सीएनएन को रोते हुए पैसिफिक पैलिसेड्स प्रॉपर्टी की तबाही का हाल बताया. उन्होंने कहा, 'एक दिन आप पूल में तैर रहे होते हैं और अगले दिन सब कुछ खत्म हो जाता है.'
खो दिया घर
वहीं पेरिस हिल्टन ने कहा कि उन्होंने मालिबू में अपना घर खो दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "अपने परिवार के साथ बैठकर, समाचार देखते हुए, लाइव टीवी पर मालिबू में अपने घर को जलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो किसी को भी कभी नहीं देखना चाहिए." उन्होंने कहा, "यह वह घर है जिससे हमारी बहुत सारी अनमोल यादें जुड़ी हैं... मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ इस आग से प्रभावित हर परिवार के साथ हैं."
नोरा फतेही भी फंस गईं, प्रियंका ने भी शेयर की फोटो
नोरा फतेही ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करके बताया कि वह भी लॉस एंजिल्स में फंस गई थीं. उन्हें रेस्क्यू करके निकाला गया. अब वह ठीक हैं. लेकिन आग बहुत ही भयानक तरह से फैल रही है. वहीं इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी आग की तस्वीरें शेयर करे चिंता जताई थी.
137,000 से अधिक लोग छोड़ चुके घर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स में पांच जगह आग अभी भी भड़की हुई है. 137,000 से अधिक लोग अब तक अपने घरों को छोड़कर जा चुके हैं। कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं.
सबसे बड़ी आग, राष्ट्रपति का दौरा कैंसिल
इस क्षेत्र में सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स में लगी है; उसके बाद ईटन की हालत भी बेहद खराब है. सनसेट, हर्स्ट और लिडिया की आग अभी भी सक्रिय हैं. लगभग 2,000 इमारतें-घर नष्ट हो चुकी हैं और यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राहत और बचाव कामों पर ध्यान देने के लिए अपना इटली दौरा रद्द कर दिया है. हजारों विस्थापित लोग इस बात की चिंता में डूबे हैं किउनके घर आग की लपटों से बच गए हैं या नहीं.
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.