LIC IPO: आईपीओ लेने का है मन? तो आज ही रट लीज‍िए ये 7 आंकड़े; फायदे में रहेंगे आप

एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) की उल्‍टी ग‍िनती शुरू हो गई है. देश का यह सबसे बड़ा आईपीओ 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद हो जाएगा. अगर आप भी इस आईपीओ में न‍िवेश करने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपको पहले से कुछ चीजों की जानकारी होनी चाह‍िए.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 27 Apr 2022-12:45 pm,
1/6

21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच होगा. बीमा कंपनी इस आईपीओ के जर‍िये 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की प्‍लान‍िंग कर रही है. इसके ल‍िए 3.5 फीसदी ह‍िस्‍सेदारी बेची जा रही है.

2/6

आईपीओ में र‍िजर्वेशन

एलआईसी के आईपीओ का कुल इश्‍यू साइज 22.13 करोड़ शेयर का होगा. इसमें से 10 प्रत‍िशत यानी 2.21 करोड़ शेयर पॉल‍िसी होल्‍डर्स के ल‍िए हैं. वहीं 0.15 करोड़ शेयर कर्मचार‍ियों के ल‍िए होंगे.

3/6

QIB के लिए 50 प्रत‍िशत शेयर

कर्मचारियों और पॉलिसी होल्डर्स के रिजर्वेशन के बाद बचने वाले शेयर में से 50 प्रत‍िशत QIB के लिए, 35 प्रत‍िशत रिटेल इन्वेस्टर्स और 15 प्रत‍िशत एनआईआई के लिए होंगे. इस शेयर को काफी उम्‍मीद भरी नजर से देखा जा रहा है.

4/6

शेयर का लॉट साइज

902 रुपये से 949 रुपये के बीच प्राइस बैंड वाले एलआईसी के इस शेयर के एक लॉट में 15 शेयर होंगे. यानी आपको कम से कम 13530 रुपये का न‍िवेश करना होगा.

5/6

आईपीओ पर ड‍िस्‍काउंट

आईपीओ पर र‍िटेल इनवेस्‍टर को 45 रुपये और पॉल‍िसी होल्‍डर के ल‍िए 60 रुपये का ड‍िस्‍काउंट तय क‍िया गया है. यानी 15 शेयर की एक लॉट में पॉल‍िसी होल्‍डर को करीब 900 रुपये तक का फायदा हो सकता है.

6/6

वैल्‍यूएशन

आईपीओ के ल‍िए एलआईसी का वैल्‍यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये का क‍िया गया है. पहले सरकार की 5 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सेदारी बेचकर 30 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी. लेक‍िन अब 3.5 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सेदारी को ही बेचा जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link