IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े दुश्मन बनेंगे ये 4 भारतीय, मैच पलटने में माहिर
Advertisement
trendingNow12539655

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े दुश्मन बनेंगे ये 4 भारतीय, मैच पलटने में माहिर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस डे-नाइट टेस्ट मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया का भले ही डे-नाइट टेस्ट मैच में अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन भारतीय टीम बेहद खतरनाक फॉर्म में है. पर्थ में ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े दुश्मन बनेंगे ये 4 भारतीय, मैच पलटने में माहिर

IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच से 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस डे-नाइट टेस्ट मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया का भले ही डे-नाइट टेस्ट मैच में अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन भारतीय टीम बेहद खतरनाक फॉर्म में है. पर्थ में ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारत के पास 4 ऐसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं जो कंगारुओं को डे-नाइट टेस्ट मैच में अकेले दम पर तहस-नहस कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि इन 4 खिलाड़ियों पर-

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर रनों की आग उगलने के लिए तैयार हैं. डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत शानदार है. विराट कोहली ने अभी तक 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 1 अर्धशतक ठोके हैं. विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 143 गेंदों पर 100 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इस दौरान 69.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे. अपनी उसी फॉर्म को विराट कोहली एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में भी बरकरार रखेंगे.

fallback

2. जसप्रीत बुमराह

एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काल साबित हो सकते हैं. गुलाबी गेंद से जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और भी घातक हो जाएगी, जिससे बचना कंगारू बल्लेबाजों के लिए बहुत मुश्किल होगा. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए थे. जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. जसप्रीत बुमराह की बदौलत भारत ने यह मैच 295 रन से जीता था. पिंक बॉल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में और भी धार आ जाएगी. पिंक बॉल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा रोल होगा. तेज तर्रार गेंद, खतरनाक बाउंसर्स और पंजातोड़ यॉर्कर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सबसे बड़ा गहना है.

fallback

3. यशस्वी जायसवाल

भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में ताबड़तोड़ रन बरसा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक सेशन में टेस्ट मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. अपनी इसी काबिलियत की वजह से यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शतक जड़कर पूरी दुनिया को ये बता दिया कि वह वर्ल्ड क्लास ओपनिंग बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 297 गेंदों पर 161 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 54.21 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके और 3 छक्के ठोक दिए थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डे-नाइट टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

fallback

4. ऋषभ पंत

एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा खतरा जिस बल्लेबाज से होगा, वह हैं ऋषभ पंत. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत का निशाना कंगारू ऑफ स्पिनर नाथन लियोन रहेंगे. अतीत में नाथन लियोन के खिलाफ ऋषभ पंत ने जमकर रन लूटे हैं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड जबरदस्त है. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 662 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं. एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

fallback

Trending news