Lower Income क्लास के लिए LIC का खास प्लान, महज 10320 के निवेश में मिलेगा 2 लाख का रिटर्न
बेहद कम आय (Lower Income)वालों के लिए LIC ने एक शानदार प्लान पेश किया है. इस प्लान में महज एक बार 10320 रुपये निवेश करने होंगे और उसके बाद प्लान की अवधि पूरी होने पर आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा. LIC का ये प्लान पूरी तरह से पारंपरिक (Traditional) प्लान है और इसका शेयर मार्केट से बिल्कुल भी नाता नहीं है.
केवल एक बार भरना होगा प्रीमियम
LIC के माइक्रो बचत प्लान में केवल एक बार प्रीमियम भरना होगा. 10,320 रुपये के प्रीमियम पर आपको 2 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलेगा. इस प्लान में मिनिमम सम एश्योर्ड 50 हजार रुपये है. कम सम एश्योर्ड लेने पर प्रीमियम भी कम हो जाएगा.
पॉलिसी पर लोन भी मिलेगा
LIC के इस प्लान पर लोन की सुविधा भी मिलेगी. कुल जमा प्रीमियम पर 70 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है लेकिन इसके लिए 5 सालों तक प्रीमियम भरना अनिवार्य है. लोन पर 10.42 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाएगा.
डेथ बेनिफिट का भी है नियम
अगर पॉलिसीधारक शख्स की पॉलिसी पूरी होने से पहले मौत हो जाती है तो कुल जमा प्रीमियम का 105 फीसदी रुपया डेथ बेनिफिट के तौर पर मिलेगा. हालांकि इसके लिए पॉलिसीधारक को 5 साल तक प्रीमियम जमा करना अनिवार्य रखा गया है.
कम आय वालों के लिए स्पेशल प्लान
भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस प्लान को कम आय वालों के लिए पेश किया है. पूरी अवधि में केवल एक बार निवेश करने होगा इसलिए कम आय वालों के लिए ये प्लान बहुत मुफीद माना जा रहा है.
होली पर दें कम आय वालों को गिफ्ट
आपके आस-पास बहुत लोग ऐसे होंगे जिनकी आय बहुत कम होगी. वो चाहकर भी अपने लिए कोई पॉलिसी नहीं ले सकते हैं. ऐसे में अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम है और होली पर अपने आस-पास के कम आय वाले शख्स को कोई तोहफा देना चाहते हैं तो इस पॉलिसी से बेहतर कुछ भी नहीं है.