Maruti Price Hike: मारुति ने गाड़ियों के दाम बढ़ाए, 34,000 रुपये तक महंगी हुईं कारें

Maruti Price Hike: अगर आप मारुति (Maruti) की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) की कारें महंगी हो गई हैं. मारुति ने अपनी चुनिंदा मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में मारुति की कारें 7,000 रुपये से लेकर 34,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं.

1/4

लागत बढ़ने से कीमतों में इजाफा किया: Maruti

मारुति सुजुकी ने कारों की कीमते बढ़ाने के पीछे इनपुट कॉस्ट बढ़ना बताया है, यानी कारों को बनाने की लागत ज्यादा होने की वजह से दाम बढ़ाए गए हैं. हालांकि मारुति ने कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान दिसंबर 2020 में ही कर दिया था कि वह जनवरी 2021 से अपने विभिन्न मॉडल्स की कीमतों में इजाफा करेगी. इसके पहले Hyundai, Kia, Mahindra & Mahindra ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे. 

2/4

किन मॉडल्स के दाम बढ़े, खुलासा नहीं

मारुति की कारों के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन मारुति ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किन मॉडल्स की कीमतें बढ़ाई गईं हैं. लेकिन एक अनुमान है कि स्विफ्ट डिजायर, मारुति बलेनो, ब्रेजा, सियाज जैसी कारों के टॉप मॉडल्स की कीमतें बढ़ा सकती है. ये पता करने के लिए कि मॉडल्स के दाम बढ़े हैं, आपको शोरूम ही जाना पड़ेगा.

 

3/4

मारुति ने Smart Finance सर्विस लॉन्च किया

मारुति सुजुकी की कार अब लोन पर खरीदना और आसान हो गया है. आप घर बैठे महज क्लिक करके मारुति की कार फाइनेंस करा सकते हैं. इसके लिए Maruti Suzuki ने देश के 30 से भी अधिक शहरों में मारुति सुजुकी एरेना के कस्टमर्स के लिए ऑनलाइन फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म स्मार्ट फाइनेंस (Smart Finance) लॉन्च किया है.

4/4

मारुति ने किया कई बैंकों के साथ करार

ग्राहकों को ऑनलाइन कार फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मारुति सुजुकी ने अभी 12 बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ समझौता किया है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, चोलामंडलम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा प्राइम, एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और यस बैंक शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link