Pratap Chandra Sarangi: ओडिशा के मोदी... प्रताप सारंगी कौन, जो बोले- राहुल ने धक्का दिया

Who is Pratap Chandra Sarangi: संसद में हंगामे की वजह से लोकसभा 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. उनका आरोप है कि राहुल के दिए धक्के के कारण वे गिर गए और उन्हें चोट लग गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2024, 11:44 AM IST
  • बालासोर से सांसद हैं सारंगी
  • मोदी सरकार में रहे हैं मंत्री
Pratap Chandra Sarangi: ओडिशा के मोदी... प्रताप सारंगी कौन, जो बोले- राहुल ने धक्का दिया

नई दिल्ली: Who is Pratap Chandra Sarangi: संसद में संविधान और बाबासाहेब अंबेडकर के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो गए. संसद में कार्यवाही शुरू होने से पहले पक्ष और विपक्ष के सांसदों में धक्का-मुक्की हो गई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी चोटिल हो गए हैं. सारंगी ने दावा किया- मैं खड़ा था, तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. वो सांसद मेरे ऊपर गिर गए. फिर मैं गिर गया.

राहुल ने आरोपों पर दिया जवाब
भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं अंदर जा रहा था. मुझे भाजपा के सांसद मुझे धमका रहे थे. उन्होंने मुझे धक्का दिया. लेकिन हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता. कांग्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी भाजपा सांसदों ने धक्का मुक्की की है.

कौन हैं प्रताप सारंगी?
प्रताप सारंगी दूसरी बार के सांसद हैं. वे ओडिशा के बालासोर से सांसद हैं. इससे पहले 2019 में भी वे सांसद बने थे और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी. उन्होंने 2014 में भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे. वे ओडिशा के नीलगिरी विधानसभा क्षेत्र से 2004 और 2009 में विधायक रह चुके हैं. सारंगी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. वे सफेद दाढ़ी रखते हैं और कई बार झोला भी रखते हैं. बालासोर और मयूरभंज के आदिवासी इलाकों में उन्होंने कई स्‍कूल बनवाए हैं. 2014 के चुनावी हलफनामे में उनकी कुल संपत्त‍ि 10 लाख रुपये थी.

सदन में हंगामा
गौरतलब है कि पहले से ही ये आसार थे कि आज संसद सत्र हंगामेदार हो सकता है. हुआ भी यही. लोकसभा शुरू होने के कुछ देर बाद ही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल गृह मंत्री अमित शाह से माफी की मांग कर रहे हैं. राहुल गांधी नीली टी शर्ट और प्रियंका गांधी नीली साड़ी में संसद पहुंचीं.

ये भी पढ़ें- Ambedkar Row: अंबेडकर हिंदू राष्ट्र को क्यों मानते थे खतरा? कहा था- हिंदू राज हर कीमत पर रोको!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़