महंगे पेट्रोल-डीजल से न हों परेशान, STROM R3 का माइलेज 50 पैसे किलोमीटर से भी कम

पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमतों से लोग परेशान हैं. इस बीच Strom Motors ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार STROM R3 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी का दावा है कि इस कार का खर्चा महज 40 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ेगा.

1/5

बुक करा लीजिए STROM R3

Strom Motors ने STROM R3 का Booking Amount महज 10 हजार रुपये रखा है जबकि इस कार की कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है.

2/5

40 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज

STROM R3 को  बेहद अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 40 पैसे प्रति किलोमीटर होगा. इसका मतलब ये हुआ कि इस कार का खर्चा टू व्हीलर के खर्चे से भी कम होगा.

3/5

STROM R3 की फुल रेंज

लगातार महंगी होती तेल कीमतों ने लोगों को विकल्प सोचने पर मजबूर कर दिया है. कंपनी के मुताबिक STROM R3 की फुल रेंज 200 किलोमीटर है और ये कार महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. STROM R3 की फुल स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.

4/5

बैटरी पर 3 साल की वारंटी

STROM R3 की बैटरी पर कंपनी 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की गारंटी दे रही है. इसको ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर STROM R3 को 100 किलोमीटर रोज चलाया जाए तो तकरीबन 3 महीने से ज्यादा तक बैटरी वारंटी पीरियड में रहेगी.

5/5

दिल्ली और मुंबई में बुकिंग

Strom मोटर्स की शुरुआत 2016 में प्रतीक गुप्ता और जिएन-लुक अबाजिऊ ने की थी. STROM R3 की दिल्ली एनसीआर और मुंबई में बुकिंग शुरू कर दी गई है. STROM मोटर्स की फैक्ट्री उत्तराखंड के काशीपुर में है जिसमें एक महीने में तकरीबन 500 से ज्यादा कार बनाई जा सकती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link