Mukesh Ambani को हर बार पीछे कर देता है ये शख्स, जानें आखिर कौन है यह

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. हालांकि फिर भी उनको विश्व स्तर पर सबसे अमीर लोगों की सूची में हर बार टक्कर मिलती है. ये टक्कर किसी और से नहीं बल्कि एक कंप्यूटर साइंटिस्ट से मिलती है, जो कि बार-बार उनको पटखनी देता है.

1/5

1998 में की थी शुरुआत

1998 में एक सर्च इंजन के तौर पर अपने सहयोगी लैरी पेज के साथ मिलकर इन्होंने गूगल को सर्च इंजन के तौर पर लॉन्च किया था. तब ये दोनों व्यक्ति स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक साथ पढ़ाई करते थे. फिलहाल वो गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के बोर्ड में भी शामिल हैं.

2/5

इतनी है नेटवर्थ

ब्रिन की संपत्ति ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 79.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इस हिसाब से वो टॉप 10 लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं. वहीं अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं. 

 

3/5

मुकेश अंबानी टॉप-10 लिस्ट से बाहर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक बीते कुछ दिनों से मुकेश अंबानी टॉप 10 की रैंकिंग से बाहर चल रहे हैं. वह 74 बिलियन डॉलर के साथ फिलहाल, 11वें स्थान पर हैं. कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़ी थी तो उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ. इस वजह से अंबानी रैंकिंग में नौवें पायदान पर पहुंच गए थे. ​

 

4/5

10वें पायदान पर है ये शख्स

वर्तमान में 78 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लैरी एलिसन 10वें स्थान पर हैं. लैरी एलिसन दुनिया की सबसे बड़ी बिजनेस सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल के फाउंडर हैं. 2014 में इन्होंने ओरेकल के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. अब चीफ टेक्निकल ऑफिसर हैं.

5/5

मुकेश अंबानी की जियो में किया है निवेश

फिलहाल गूगल ने मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म में निवेश किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज और सर्च इंजन गूगल दोनों मिलकर भारत को 2जी मुक्त करने पर काम करेंगे. इसके लिए गूगल ने आरआईएल के टेलीकॉम आर्म जियो में 33737 करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया है. इसके बदले गूगल को जियो प्लेटफॉर्म में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी मिली है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link