Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेनों की लेटेस्ट स्थिति की जांच जरूर कर लें.
Trending Photos
Indian Railway: बिहार-झारखंड की यात्रा करने वालों के लिए ये खबर बहुत जरूरी है. भारतीय रेलवे ने आज 45 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें बिहार-झारखंड आने-जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं. भारतीय रेलवे ने बताया कि ट्रेनों के पूर्व निर्धारित रख-रखाव कार्य सहित कई अन्य कारणों से कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने कहा कि रेल के विशाल नेटवर्क पर सुचारू ट्रेन संचालन के लिए रखरखाव कार्य आवश्यक है. रेलवे की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेनों की नवीनतम स्थिति की जांच करें. रेलवे ने बताया कि ट्रेनों की लेटेस्ट अपडेट या लाइव स्थिति राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली या एनटीईएस पर चेक की जा सकती है.
बिहार-झारखंड की ये ट्रेनों रद्द
धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल (03325)
कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल (03326)
दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल (03251)
एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल (03252)
अजमेर-किशनगंज पैसेंजर (15716)
झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल (08697)
पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल (08698)
इससे पहले रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन के लिए रैकों के उपयोग हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए दिसंबर 2024 तक चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया था.
ये भी पढ़ें- पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, जली बोगी हटाकर आगे रवाना हुई ट्रेन
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था उनकी लिस्ट-
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!