Multibagger Share: इन 3 शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, इसी साल 1 लाख को बनाया 1 करोड़; आपने निवेश किया?
Share Market Tips: शेयर बाजार में कई स्टॉक ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. कुछ शेयर तो ऐसे हैं जिनके रिटर्न को देखकर खुद निवेशक भी हैरान हैं. इसलिए कहते भी हैं शेयर बाजार का अंदाजा लगाना मुश्किल है. आज हम आपको एक लाख को एक करोड़ बनाने वाले शेयर के बारे में बता रहे हैं...
दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), अलकाइल एमाइंस केमिकल्स (Alkyl Amines Chemicals) और केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries) के शेयर ने पिछले 10 साल में 10000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. इन तीनों की कंपनियों के शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को एक करोड़ के पार पहुंचा दिया है.
दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने पिछले दस साल में 10 हजार प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर 19 अक्टूबर 2012 को बीएसई पर 19.08 रुपये पर था. 28 अक्टूबर 2022 को बंद हुए सत्र में यह शेयर बढ़कर 2247.35 रुपये पर बंद हुआ. यदि किसी शख्स ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो आप यह निवेश बढ़कर 1.17 करोड़ हो गया होगा.
अलकाइल एमाइंस केमिकल्स का शेयर 9 नवंबर 2012 को बीएसई (BSE) पर 27.89 रुपये के स्तर पर था. 28 अक्टूबर 2022 को बंद हुए सत्र में यह शेयर बढ़कर 2960 रुपये पर बंद हुआ. यदि किसी भी व्यक्ति ने इस शेयर में 10 साल पहले एक लाख रुपये निवेश किए होंगे तो अब तक यह बढ़कर 1.06 करोड़ रुपये हो गया होगा.
केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर 4 अप्रैल 2014 को BSE पर 12.86 रुपये पर था. 28 अक्टूबर 2022 को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर बढ़कर 1595.50 रुपये पर पहुंच गया. यदि किसी ने 4 अप्रैल 2014 को इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसने अपना निवेश बनाए रखा होगा तो यह पैसा बढ़कर 1.24 करोड़ रुपये हो गया होगा.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)