Mutual Fund: 5 स्‍टार रेटिंग वाली 5 दमदार स्‍कीम, न‍िवेश क‍िया तो कम समय में हो जाएंगे मालामाल

Mutual Fund Tips : म्‍यूचुअल फंड में लंबी अवधि तक न‍िवेश करने से आपको कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा मि‍लता है. खासकर इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच भी अच्‍छा रिटर्न मिला है. हम आज यहां पर 5 स्‍टार रेटिंग वाले 5 स्‍कीम की परफॉर्मेंस की बात कर रहे हैं-

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 08 Sep 2022-12:02 pm,
1/5

यह फंड Quant Infrastructure Fund का है. इसमें तीन साल में सालाना 51.74% का औसत र‍िटर्न म‍िल रहा है. यद‍ि इसमें आपको न‍िवेश करना है तो कम से कम हर महीने 1,000 रुपये की SIP करनी होगी. 31 जुलाई 2022 तक कंपनी एसेट 621 करोड़ रुपये है. वहीं एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.64% है.

2/5

Canara Robeco Small Cap Fund सालाना 46.52% का र‍िटर्न दे रहा है. 31 जुलाई 2022 तक फंड का कुल एसेट 3,074 करोड़ रुपये है. इसमें आप 1,000 रुपये की एसआईपी से शुरुआत कर सकते हैं. फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.42% है.

3/5

Quant Tax Plan ने सालाना 45.46% का औसत रिटर्न द‍िया है. इसमें आपको कम से कम 500 रुपये महीने का न‍िवेश करना होगा. 31 जुलाई 2022 तक इसका कुल एसेट 1,584 करोड़ रुपये है. वहीं, एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.57% है.

4/5

PGIM India Midcap Opportunities Fund ने सालाना 42.34% का औसत रिटर्न द‍िया है. यहां भी कम से कम 1000 रुपये से न‍िवेश की शुरुआत हो सकती है. 31 जुलाई 2022 तक इसका एसेट 6,023 करोड़ रुपये है.

5/5

Bank of India Small Cap Fund में आप हर महीने कम से कम 1000 रुपये से न‍िवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसका कुल एसेट 333 करोड़ रुपये और एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.18% है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link