Pizza-Hut के जनक Frank Carney का निधन, 19 साल की उम्र में रखी थी नींव
19 साल की छोटी सी उम्र में Pizz Hut की नींव रखने वाले Frank Carney कुछ दिन पहले ही कोरोना से रिकवर हुए थे. करीब एक दशक से वो अल्जामर नाम की बीमारी से परेशान थे.
अल्जाइमर से पीड़ित थे
‘विचिटा ईगल’ अखबार की खबर के मुताबिक हाल में कार्नी Covid 19 से ठीक हुए थे लेकिन लंबे समय से अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित थे. उनकी पत्नी और भाई ने बताया कि तड़के करीब साढ़े 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.
19 साल की उम्र में शुरू की Pizza-Hut चेन
विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान महज 19 साल की उम्र में ही फ्रैंक कार्नी ने अपने 26 वर्षीय भाई डैन के साथ मिलकर पिज्जा कारोबार शुरू किया. कारोबार शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी मां से 600 डॉलर उधार लिए थे. इसके बाद काफी मेहनत से उसकी चेन को दूसरे देशों में फैलाया.
कार्नी का ये था बिजनेस फंडा
कार्नी ने 1992 में विचिटा राज्य में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था-जब आप कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कारोबार शुरू करते हैं तो आप यह नहीं सोचते हैं कि अर्थव्यवस्था कैसी है. हमने कभी यह नहीं सोचा कि White House में कौन है या बेरोजगारी दर क्या है.
1977 में Pepsico ने खरीदा
कार्नी के मुताबिक एक उद्यमी हमेशा यही सोचता है कि उसके उत्पाद के लिए क्या कोई बाजार है? क्या मैं इसे बेच सकता हूं? साल 1977 में पेप्सीको कंपनी ने पिज्जा हट को 30 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था. बाद के साल में उन्होंने कई कारोबार में हाथ आजमाया था.
Pizza-Hut की कहानी
Pizza-Hut के 31 दिसंबर 2019 तक दुनिया भर में 18 हजार 703 रेस्टोरेंट हैं और लोकेशन के मामले में यह दुनिया की सबसे बड़ी पिज्जा चेन है. पिज्जा हट का पहला इश्तिहार TV पर 1967 में आया. महज 10 साल में Pizza-Hut के कनाडा और अमेरिका में 310 रेस्टोरेंट खुल चुके थे. Pizza-Hut के लोगो में जो लाल रंग की हट है, उसे डिजाइन में साल 1969 में लाया गया था.