'नहीं खाया है 19 दिन से खाना-पीना...', 'मिस्टर सोढ़ी' गुरुचरण सिंह की हालत नाजुक, एक्ट्रेस का खुलासा- जाने वाले थे बिग बॉस
Advertisement
trendingNow12596068

'नहीं खाया है 19 दिन से खाना-पीना...', 'मिस्टर सोढ़ी' गुरुचरण सिंह की हालत नाजुक, एक्ट्रेस का खुलासा- जाने वाले थे बिग बॉस

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मिस्टर सोढ़ी के नाम से घर घर में मशहूर हुए गुरुचरण सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. उनकी हालत अब पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है. ऐसा उनकी एक दोस्त ने खुलासा किया है. वहीं मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने भी इस बारे में बातचीत की है.

'नहीं खाया है 19 दिन से खाना-पीना...', 'मिस्टर सोढ़ी' गुरुचरण सिंह की हालत नाजुक, एक्ट्रेस का खुलासा- जाने वाले थे बिग बॉस

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मिस्टर सोढ़ी के नाम से घर घर में मशहूर हुए गुरुचरण सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. हाल में ही उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया था कि वह अस्पताल में भर्ती है. लेकिन अब सामने आ रहा है कि उनकी हालत गंभीर है. उन्होंने 19 दिन से कुछ खाया पिया भी नहीं है. इस बारे में गुरुचरण सिंह की एक दोस्त ने बताया है. उन्होंने बताया है कि आखिर पूरा मामला क्या है. मालूम हो, कुछ समय पहले वह लापता भी हो गए थे और कई दिन बाद लौटे थे.

गुरुचरण सिंह की  दोस्त भक्ति सोनी ने उनके हेल्थ अपडेट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गुरुचरण सिंह की तबीयत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने 19 दिन से कुछ खाया भी नहीं है. इस वजह से उनकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

संन्यास लेना चाहते हैं गुरुचरण सिंह
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, एक्टर की दोस्त ने बताया, 'गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से कुछ खाया पीया नहीं है. वह ठीक नहीं है और अस्पताल में एडमिट हैं. जब वह लौटे थे तो उन्होंने काम खोजने का ट्राई किया. लेकिन काम नहीं मिला. वह संन्यास लेना चाहते हैं.'

माता-पिता भी हैं काफी परेशान
भक्ति सोनी ने कहा, 'जब हमारी आखिरी बार कॉल पर बात हुई थी तो वो मुझे बोल रहे थे कि 13 जनवरी या 14 जनवरी तक मुझे ये समझ आ जाएगा कि वो इस धरती पर रहेंगे या नहीं. ये उनके वर्ड्स थे. उनकी मां और पिता भी उनकी हेल्थ को लेकर काफी चिंता में हैं. लेकिन वह है कि कुछ सुन नहीं रहे हैं.'

₹12800 करोड़ का मालिक है इस हसीना का पति, खुद ने नहीं की है 1 भी फिल्म, 49 की उम्र में भी सुहाना-सारा को करती है फेल

बिग बॉस में जाने वाले थे गुरुचरण
वहीं तारक मेहता शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्ट्री ने भी इंटरव्यू में एक्टर को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह दोनों बिग बॉस में जाने वाले थे. लेकिन बात नहीं बन पाई. गुरुचरण पर काफी कर्जा है और वह इसलिए परेशान चल रहे हैं. वह बिग बॉस पर डिपेंड थे.  उन्हें पैसों की काफी जरूरत है. शुरुआत में लग रहा था कि सब सही हो जाएगा लेकिन नहीं हुआ. वह इन सब के चलते काफी सीरियल हो गए. खाना पीना तक छोड़ दिया.

Trending news