PNB लाया महिलाओं के लिए खास स्कीम, फ्री मिलेंगी 6 सुविधाएं

PNB की इस स्कीम के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है. पीएनबी ने खास महिलाओं के लिए पावर सेविंग्स अकाउंट (Power Savings Account) की शुरुआत की है.

1/9

महिलाओं के लिए विशेष योजना

पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक, ये महिलाओं के लिए एक विशेष योजना है, जिसके जरिए महिलाएं खाता खुलवा कर कई सुविधाओं का लाभ ले सकती हैं. इसमें ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है. लेकिन, ये शर्त है कि खाते में पहला नाम महिला का ही होना चाहिए.

2/9

ट्वीट कर दी ये जानकारी

अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर इस स्कीम की डीटेल्स शेयर करते हुए PNB ने लिखा, 'पीएनबी पावर सेविंग्स महिलाओं के लिए एक विशेष योजना है. इस खाते को आप गांव या शहर कहीं भी खुलवा सकते हैं. गांव में ये खाता आप 500 रुपए से खुलवा सकते हैं. सेमी अर्बन एरिया में खाता 1000 रुपए से खुल सकता है. वहीं, शहरी इलाकों में खाता खोलने के लिए 2 हजार रुपए के शुरुआत डिपॉजिट की जरूरत होगी. खाते को खुलवाने के लिए महिला का भारतीय नागरिक होना जरूरी है.'

3/9

क्या है खाते की खासियत?

इस खाते में आपको सालाना 50 पन्नों की चेकबुक फ्री मिलती है. इसके अलावा NEFT की सुविधा फ्री में मिलती है. वहीं बैंक खाते पर प्लेटिनम डेबिट कार्ड और फ्री SMS अलर्ट की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा आपको 5 लाख रुपये तक फ्री एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर और प्रतिदिन 50 हजार रुपये तक की कैश निकासी की सुविधा भी मिल जाती है्.

4/9

खास महिलाओं के लिए बना है ये खाता

पंजाब नेशनल बैंक पावर सेविंग्स अकाउंट (PNB Power savings Account) अपने ग्राहकों को कुछ ऐसी सुविधा देता है, जो आम ग्राहकों को उपलब्ध नहीं है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पीएनबी इससे पहले भी कई स्कीम शुरू कर चुका है. आइये दूसरी स्कीम के बारे में भी जानते हैं.

5/9

PNB महिला उद्यमी निधि स्कीम

पीएनबी महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme के तहत लोन की सुविधा देती है. इस स्कीम के जरिए आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बैंक महिलाओं को उनका नया व्यापार शुरू करने में मदद करता है. इसके साथ नई तकनीक, व्यापार को बढ़ाना और नए हुनर को लेने में मदद करना शामिल है.

6/9

PNB महिला समृद्धि योजना

इस योजना के तहत चार स्कीमें चल रही हैं. इस योजना के तहत किसी भी व्यापार या फिर बिजनेस यूनिट में इंफ्रास्ट्रक्चर को सेट अप करने में मदद मिलती है. इसके लिए आप बैंक से लोन लेकर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर सकते हैं और बिजनेस को आसानी से चला सकते हैं. 

7/9

क्रेच शुरू करने की स्कीम

अगर कोई महिला अपने घर पर या फिर बाहर क्रेच के बिजनेस को शुरू करना चाहती है तो फिर बैंक उसको मदद करेगा. इस लोन के तहत बैंक महिला को बेसिक सामान, बर्तन, स्टेशनरी, फ्रिज, कूलर व पंखे, आरओ और ग्रोथ मॉनिटर करने के लिए मदद करता है, ताकि महिला अपने बिजनेस को आराम से शुरू कर सके.

8/9

PNB महिला सशक्तिकरण अभियान

अपनी इस स्कीम के जरिए पीएनबी आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए फाइनेंशियल हेल्प मुहैया कराता है. बैंक इसके लिए स्वंय सहायता समूह या फिर अन्य नॉन-प्रॉफिट संस्थानों के जरिए महिलाओं को गैर-कृषि कार्यो से संबंधित व्यापार को खड़ा करने में आर्थिक तौर पर मदद करता है.

9/9

खास महिलाओं के लिए स्कीम

आपको बता दें बैंक की इन 4 स्कीम के जरिए आप अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. इसके साथ ही इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसों की भी कोई दिक्कत नहीं होगी. पीएनबी ने ये सभी स्कीम महिलाओं को ध्यान में रखकर ही लॉन्च की हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link