Saudi Arab बसाएगा एक अनोखा शहर, न होंगी सड़कें न कारें, प्रकृति की गोद में रहेंगे लोग
Saudi Arab New City: सऊदी अरब (Saudi Arab) एक ऐसा शहर बसाने जा रहा है जहां न तो सड़कें होंगी और न ही कारें (No cars no roads). सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Crown Prince Mohammad Bin Salman) ने इस शहर को बनाने का ऐलान किया है. कुछ ही महीने में इस शहर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2017 में निओम प्रोजेक्ट (Neom Project) का ऐलान किया था. सऊदी अब तक दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक देश रहा है, लेकिन सलमान अब तेल पर निर्भरता को कम करना चाहते हैं, और ये प्रोजेक्ट उसी सोच का हिस्सा है.
शहर का नाम The Line होगा
सऊदी अरब का ये नया शहर करीब 170 किलोमीटर क्षेत्र में फैला होगा और इसका नाम द लाइन (The Line) होगा. यह सऊदी अरब के निओम प्रोजेक्ट (Neom) का हिस्सा होगा. यह शहर लाल सागर के तट पर बनाया जाएगा. सऊदी अरब निओम प्रोजेक्ट पर 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च कर रहा है. नियोम शहर के जरिए सऊदी अरब अपने लिए बिना तेल का देख रहा है, ये योजना उसी का हिस्सा है. इस शहर का निर्माण इस साल की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट की जानकारी क्राउन प्रिंस ने टेलीविजन पर दी.
नए शहर में रहेंगे 10 लाख लोग
नए शहर में लोग पैदल चलेंगे और यह प्रकृति के किनारे होगा. नए शहर में करीब 10 लाख लोग रहेंगे. 2030 तक इस शहर से 3 लाख 80 हजार रोजगार भी पैदा होंगे. शहर की आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर 100 से 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत आएगी. सऊदी अरब ने कहा है कि भविष्य के इस शहर में कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission) नहीं होगा. इस लिंक के जरिए देखिए कैसा होगा शहर
शहर में सिर्फ पैदल चलेंगे लोग
सलमान ने इस अनोखे शहर को बसाने की योजना पेश करते हुए कहा कि विकास के लिए हमें प्रकृति का बलिदान देने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि यह शहर इंसानियत के लिए क्रांति होगा. इस शहर में एक बार में 20 मिनट से अधिक चलने की जरूरत नहीं होगी.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल होगा
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के मुताबिक नियोम शहर में एक हाई स्पीड सार्वजनिक परिवहन सिस्टम खड़ा किया जाएगा. इस शहर को विकसित करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बखूबी इस्तेमाल किया जाएगा. यह 100 परसेंट क्लीन एनर्जी से चलेगा. और यहां रहने वालों को पॉल्यूशन फ्री वातावरण मिलेगा.