Maharashtra New CM: महाराष्ट्र चुनाव बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा.
Trending Photos
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज यानी 26 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल सीपी कृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. जिसके बाद राज्यपाल ने शिंदे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि, राज्यपाल ने उनसे नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक के तौर पर सीएम बने रहने का अनुरोध किया है. जिसे शिंदे ने स्वीकार कर लिया है.
बीजेपी है सबसे बड़ी पार्टी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला है, लेकिन अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि राज्य का सीएम कौन बनेगा. इस चुनाव बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इस चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है.
महाराष्ट्र का कौन होगा अलगा सीएम (Who will be new CM of Maharashtra)
वहीं, राजनीतिक जानकार शम्स सिद्दीकी ने कहा कि एकनाथ शिंदे के इस्तीफे से यह साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में बिहार मॉडल काम नहीं करेगा. यानी अब यह साफ हो गया है कि राज्य में बीजेपी का सीएम होगा और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनेगी. चूंकि इस चुनाव में देवेंद्र फडणवीस की भूमिका काफी अहम है.
अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम?
हालांकि शिंदे गुट को अभी भी उम्मीद है कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन अजित पवार ने शिंदे के साथ चाल चली है. उन्होंने बिना शर्त बीजेपी के सीएम के लिए हामी भर दी है. अगर शिंदे बीजेपी से अलग भी हो जाते हैं तो भी बीजेपी बहुमत के करीब है और अजित पवार के समर्थन से सरकार बन जाएगी. इस बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के दौरे गए हैं. जहां, उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी. जिसके बाद सीएम का ऐलान होगा.
शिंदे ने एक्स पर किया ट्वीट
वहीं, एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. हम एक बुजुर्ग के तौर पर मिलकर इलेक्शन लड़ते हैं और आज भी हम साथ हैं. उन्होंने अपील की कि उनके 'वर्षा निवास' के बाहर या किसी अन्य स्थान पर उनके समर्थन में लोग इकट्ठा न हों.
शिंदे ने आगे लिखा, "मुझसे प्यार के कारण पूरे मुंबई से कुछ लोग आए हैं और साथ आने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह मेरा समर्थन करने के लिए साथ न आए."