Properties e-auction: सस्ते में शानदार घर लेने का मौका! SBI, PNB कर रहे हैं नीलामी

Properties e-auction: इस तरह की नीलामी में खरीदारों को बाजार भाव से बहुत कम पर प्रॉपर्टी हासिल हो सकती है. लोन नहीं चुकाने वाले लोगों की प्रॉपर्टी SBI, PNB नीलाम करते हैं. इस नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद आप घर बैठे प्रॉपर्टीज के लिए बोली लगा सकते हैं.

1/5

PNB: सस्ते में प्रॉपर्टी लेने का मौका

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ई-नीलामी (PNB e-auction) की शुरुआत 29 दिसंबर को की जा रही है जिसके बारे में उसने ट्वीट कर जानकारी दी है. PNB ने अपने ट्वीट में बताया है कि प्रॉपर्टीज की ज्यादा जानकारी https://ibapi.in/ पर मिल जाएगी. 

2/5

SBI की नीलामी 30 दिसंबर को

इससे पहले SBI की तरफ से भी अलग-अलग तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी को लेकर जानकारी दी गई थी. SBI ने ट्वीट कर नीलामी की जानकारी दी है. ट्वीट के मुताबिक, यह नीलामी 30 दिसंबर यानी बुधवार को की जा रही है. इस बारे में बैंक ने बकायदा अलग अखबारों में भी विज्ञापन के जरिए जानकारी दी है. SBI ई-नीलामी द्वारा दी गई संपत्तियों में आवास, आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक सभी तरह की प्रॉपर्टीज शामिल हैं.

3/5

ऐसे लगा सकते हैं बोली

ये बोली पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. अगर आप भी इस डिजिटल नीलामी में बोली लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद KYC के लिए पेपर्स अपलोड करने होंगे. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ऑनलाइन चालान भरना होगा, जिसके बाद ही आप ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे

4/5

ये प्रॉपर्टीज होंगी नीलाम

दरअसल बैंकों की नीलामी में उन प्रॉपर्टीज को रखा जाता है, जिनका लोन नहीं चुकाया जा सका यानि जो डिफॉल्ट कर जाते हैं. बैंकों की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. चूंकि ये प्रक्रिया हमेशा ही चलती रहती है इसलिए भारतीय बैंक नीलामी संपत्ति सूचना (IBAPI) पोर्टल (https://ibapi.in/) का गठन इंडिया बैंक्स एसोसिएशन की तरफ से किया गया है. अगर कोई बैंक नीलामी की प्रक्रिया में जाता है तो इसकी जानकारी यहां दी जाती है. यह एक कॉमन प्लैटफॉर्म है.

5/5

नीलामी के लिए मौजूद संपत्तियां

IBAPI पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 3747 रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, 958 कमर्शियल प्रॉपर्टी, 532 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी, 8 एग्रीकल्चरल प्रॉपर्टी , 30 प्रॉपर्टी ओवर स्टेट उपलब्ध हैं. 12 बैंकों की तरफ से इन प्रॉपर्टी की नीलामी आयोजित की गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link